spot_img
Wednesday, April 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

मां-बेटे मिलकर चला रहे थे चेन स्नेचिंग गिरोह, इस तरह से वारदात को देते थे अंजाम

Noida News: नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सेक्टर-113 थाना पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस पूरे गिरोह को मां-बेटा मिलकर चला रहे थे। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह अब तक 100 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है। पुलिस ने मां, बेटे और सुनार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी चेन लूटकर महिला को देते थे और वह सुनार को बेच देती थी, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ा पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

DCP नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि, सेक्टर-113 थाना पुलिस ने शनिवार को एफएनजी रोड से दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनकी सूचना पर एक महिला और एक सुनार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान आदित्य निवासी वृंदावन गार्डन गाजियाबाद, सनी निवासी रेल विहार थाना अंकुर विहार, गाजियाबाद, ममता पत्नी सूरज निवासी रेल विहार, थाना अंकुर विहार, गाजियाबाद और जोहेब पुत्र जाहिर निवासी राधे कृष्ण बाग एक्सटेंशन-1, शालीमार, गाजियाबाद के रूप में हुई है। आरोपियों में ममता और सनी मां-बेटे हैं। डीसीपी ने बताया कि इस गिरोह को मुख्य रूप से सनी और आदित्य चलाते थे, वहीं सनी की मां ममता चोरी की गई चेन सुनार जोहेब को बेचती थी।

खाद्य विभाग ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, जांच को भेजे 19 सैंपल

इस तरह घटना को देते थे अंजाम

DCP नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि सोना लूटने के लिए आरोपी दूर से ही सोने की चेन पहने व्यक्ति को पहचान लेते थे। फिर उनका पीछा कर सही समय पर चेन लूटकर भाग जाते थे। चोरी किए गए सोने को ठिकाने लगाने का काम आरोपी की मां ममता करती थी। ममता सोने की चेन जोहेब को दे देती थी।

सनी और आदित्य पर पहले से मुकदमे दर्ज

डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि आरोपी सनी पर कुल 38 और आदित्य पर 23 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों लंबे समय से इस अपराध में सक्रिय थे। आरोपियों के पास से 4 टूटी हुई चेन, एक ईयर सेट मिला है। पुलिस ने दो अवैध तमंचे और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने तीन दर्जन से अधिक अपराध किए हैं, जिनका रिकॉर्ड मौजूद है, लेकिन कई और अपराध हो सकते हैं जो रिकॉर्ड में नहीं हैं। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

कहीं आपकी बीमारी का कारण पूर्व जन्म के कर्म तो नहीं ?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts