Noida News: नोएडा सेक्टर 20 की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सुत्रों के मुताबिक पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लग-भग 51 किलो गांजा बरामद हुआ है। गांजे की कीमत करीबन 12 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक ये तस्कर कॉलेज, यूनिवर्सिटी, और होटल के आसपास छोटे-छोटे पैकेट बनाकर गांजा बेचते थे ताकि युवाओं को इस नशे की लत लगाई जा सके।
कैसे पकड़े गए तस्कर?
इस ऑपरेशन को सीआरटी और स्वाट टीम ने मिलकर अंजाम दिया है। एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों का नाम देवराज और फैजान है। उन्हें गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास पार्क से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो बड़े बैगों में 51 किलो गांजा मिला। दोनों आरोपी नोएडा के रहने वाले हैं और उनकी उम्र करीब 25 साल है।
कैसे चलाते थे नशे का कारोबार?
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि तस्कर दूसरे राज्यों से गांजा मंगवाते थे और उसे छोटे-छोटे पैकेट में बांधकर कॉलेज और होटल में पार्टी करने वाले युथ को निशाना बनाते थे। इन तस्करों का तरीका यह था कि वे पीजी में रहने वाले स्टूडेंट्स से दोस्ती करते और उन्हें कमीशन के लालच में फंसाकर गांजे की सप्लाई करने के लिए उकसाते। कई स्टूडेंट्स उनके जाल में फंस जाते और खुद भी गांजा बेचने लगते।
ऑनलाइन डिलीवरी का खेल
तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए ऑनलाइन डिलीवरी का तरीका भी अपना लिया था। कई तस्करों ने ई-कॉमर्स जैसी वेबसाइट बना रखी है जहाँ वे हेल्पलाइन नंबर भी देते हैं। ग्राहक उन्हें कॉल कर घर बैठे नशा मंगवा सकते हैं। पुलिस ने इस तरह के ऑनलाइन नेटवर्क से जुड़े पांच तस्करों को भी हाल ही में गिरफ्तार किया है।
यह भी पड़े: Amroha News: मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, जानें पूरा मामला
सिखाते थे नशा बेचने का तरीके
ये तस्कर राह चलते स्टूडेंट्स को बहकाते हैं और धीरे-धीरे उन्हें नशा बेचने के तरीके सिखाते हैं। वे कॉलेज और यूनिवर्सिटी में युवाओं को अपने जाल में फंसाकर नशे का सामान पहुंचाने का काम करवाते हैं। होटल कर्मचारियों और मैनेजरों से भी सांठगांठ कर उनके ग्राहकों को गांजा बेचते हैं।
“ऑपरेशन प्रहार” से नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई
नोएडा पुलिस कमिश्नर ने त्योहारों के समय में ऑपरेशन प्रहार चलाकर नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया था। इस अभियान में 10 दिनों में 80 से ज्यादा तस्करों को गिरफ्तार किया गया और करीब 63 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि वे तस्करों के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए सख्त कदम उठा रहे हैं, ताकि युवाओं को नशे के इस जाल से बचाया जा सके। पुलिस अब देवराज और फैजान के साथियों का पता लगा रही है और इस नेटवर्क से जुड़े हर व्यक्ति पर शिकंजा कसने के लिए तैयार है।
यह भी पड़े: Aligarh News: AMU पर लगा गैर मुस्लिमों को जानबूझ कर फेल करने का आरोप,जानें पूरा मामला