- विज्ञापन -
Home Latest News नोएडा में आज 500 से अधिक घरों में बजेगी शहनाई! बढ़ा बुकिंग...

नोएडा में आज 500 से अधिक घरों में बजेगी शहनाई! बढ़ा बुकिंग चार्ज, सड़कों पर भी लगेगा भीषण जाम

Noida News
Noida News
Noida News: देवउठनी एकादशी के अवसर पर आज गाजियाबाद और नोएडा में 400 से अधिक शादियां होने की उम्मीद जताई जा रही है। शादियों के कारण दोपहर बाद शहर में जाम की स्थिति देखने को मिल सकती है। पार्कों और खुले क्षेत्रों में टेंट लगाकर शादी की तैयारियां भी चल रही हैं। बैंक्वेट हॉल, बैंड-बाजा, कैटरिंग, घोड़ा-गाड़ी, फूल डेकोरेटर, डीजे, वीडियोग्राफी, इवेंट मैनेजरों की मांग बढ़ गई है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

500 से अधिक घरों में बजेगीं शहनाई

बता दें कि, नोएडा में देवउठनी एकादशी पर मंगलवार से जिले में शादी की शहनाई बजने लगेगी। विवाह, बैंक्वेट हॉल, सामुदायिक भवन 100 प्रतिशत बुकिंग के साथ तैयार हैं। लोगों ने शादियों के लिए फार्म हाउस भी बुक करा लिए हैं। बैंड बजाने वालों की 10 से 70 हजार रुपये में बुकिंग हो चुकी है। बैंड संचालकों के पास एक दिन में चार से पांच बुकिंग होती हैं। मंगलवार को सुबह से देर रात तक अनियोजित शादियां भी होंगी। 500 से अधिक घरों में शहनाई बजेगी। शादियों का सीजन शुरू होते ही शहर में ट्रैफिक जाम लगना तय है। लोगों को फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल और बारात घरों की एडवांस बुकिंग के लिए सिफारिशें करवानी पड़ रही हैं।

- विज्ञापन -

SN मेडिकल कॉलेज में 60 साल के युवक का सफल सर्जरी, गर्दन में था ट्यूमर, जानें पूरा मामला

शादियों का सीजन के साथ बढ़ा बुकिंग चार्ज 

दरअसल, कैटरिंग, फ्लावर डेकोरेशन समेत शादी की तैयारियों से जुड़े कारोबारियों को भी अच्छी आमदनी की उम्मीद है। शहर में एक साथ सैकड़ों शादियां होने से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। शादियों का सीजन शुरू होते ही इस बार बैंड की बुकिंग का खर्च 5 से 15 फीसदी तक बढ़ गया है। बग्घी और डीजे के किराए में भी बढ़ोतरी हो गई है।

ग्रेटर नोएडा में गायों से भरा ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, तस्कर फरार, जानें पूरा मामला

- विज्ञापन -
Exit mobile version