Noida News: नोएडा से आए दिन किसी न किसी घटना का मामला सामने आता रहता है, पुलिस इसपर कर्रवाई भी करती रहती है लेकिन मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना सैक्टर 24 पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में 25-25 हजार रूपये के इनामिया 2 युवक को गिरफ्तार किया गया है। थाना सेक्टर 24 पुलिस के द्वारा 28 अक्टूबर को गोपनीय सूचना मिली थी जिसके आधार पर गिरफ्तारी की गई है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, पुलिस को आरोपियों की सुचना मिली थी जिसके आधार पर नोएडा स्टेडियम सैक्टर 21(A) के गेट नं0 2 व गेट नं0 3 के बीच से थाना सेक्टर 24 के गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25-25 हजार रूपये के इनामिया अभियुक्त जिसका नाम विनोद पुत्र दुषेराम और कपिल पुत्र गया प्रसाद बताया गया। बता दें, ये गिरोह पैसे के लिये मोबाईल टावरो से RRU व अन्य कीमती उपकरण चोरी करते थे।
Noida प्राधिकरण के नाम पर सैलरी का काटा गया 20 परसेंट, टीचर्स ने की नारेबाजी..जानें पूरा मामला
NCR में मोबाईल टावरो से RRU करते थे चोरी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, हमारा एक संगठित गिरोह है जो NCR क्षेत्र में मोबाईल टावरो से आरआरयू व अन्य कीमती उपकरणो को चोरी करता है और उन उपकरणो को बेचकर आर्थिक लाभ कमाता है। उपरोक्त चोरी की घटनाओ में हमारा गिरोह विगत कई वर्षाे से संलिप्त है।
Dhanteras 2024: धनत्रयोदशी की तिथि और महत्व शुभ मुहूर्त और सही समय की जानकारी।