Noida police: गौतमबुद्ध नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बीच पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिसमें यमुना प्रसाद को ट्रैफिक डीसीपी के पद से हटा दिया गया है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
नोएडा ट्रैफिक विभाग में बड़ा फेरबदल
इस नए आदेश के तहत लाखन सिंह यादव को ट्रैफिक का नया डीसीपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा नॉलेज पार्क के एसीपी वन पवन कुमार और अशोक विपिन कुमार को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। इस कार्रवाई से पुलिस प्रशासन में काफी हलचल मची हुई है।
ट्रैफिक व्यवस्था में ज्यादा सुधार की उम्मीद
- विज्ञापन -
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के समाधान के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यह कड़ा कदम उठाया है। इस बदलाव को लेकर स्थानीय लोगों और ट्रैफिक यूजर्स में उम्मीद जगी है कि अब ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा।
संभल हिंसा के उपद्रवियों और पत्थरबाजों की अब खैर नहीं! योगी सरकार ने कर ली ये बड़ी तैयारी
- विज्ञापन -