- विज्ञापन -
Home Latest News नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फोन चोरी करने वाले गैंग का...

नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फोन चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, इस तरह घटना को देते थे अंजाम

Noida News
Noida News

Noida News: नवरात्रि का समय खत्म हो गया है लेकिन उस बीच कई घटनाएं सामने आई जिसमे सबसे ज्यादा घटनाएं मोबाइल चोरी का सामने आया है। इसी को लेकर नोएडा थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा भीड़भाड़ व मेला/बाजार जैसे स्थानों से मोबाइल फोन चोरी करने वाले 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी किये गये 10 मोबाइल फोन, 2 अवैध चाकू व घटना में प्रयोग होने वाले एक आटो को बरामद किया है।

पुलिस ने 6 आरोपी को किया गिरफ्तार

- विज्ञापन -

बता दें कि, यह मामला 14 अक्टूबर का है जहां थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से थाना क्षेत्र के एच ब्लाक सेक्टर-22 नोएडा के पास से 6 आरोपी जिसमे सोनू उर्फ शानू, मौ0 अकरम पुत्र, शाहीद, अभिषेक, ऋषि, तुषार को गिरफ्तार किया गया है। अभिुयक्तों के कब्जे से चोरी किये गये विभिन्न कम्पनियों के 10 मोबाइल फोन, 02 अवैध चाकू व घटना में प्रयुक्त एक टैम्पू रजि0 नं0 डीएल 1 आर.ए.बी 0793 बरामद किया गया है।

शादी के बीच अचानक गायब हुआ दूल्हा, 5 घंटे बाद जब वापस लौटा…तो बताई ऐसी वजह, उड़ गए सबके होश   

इस तरीके से चोरी को देते थे अंजाम

ये अपराधी भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे मेला, साप्ताहिक बाजार, मार्केट आदि में योजना बनाकर ऑटो से नोएडा आते है और सभी लोग एक साथ घुसकर उनको जो भी आसान टारगेट लगता है, उसको देख लेते है। ये लोग उसके चारो तरफ खडे होकर उनमें से कुछ लोग टारगेट को बातो में उलझाकर या उसका ध्यान भटकाकर उसकी जेब या बैग में से मोबाइल को निकाल लेते है। सभी अभियुक्तगण मोबाइल चोरी की घटनायें पूरे एनसीआर क्षेत्र में करते है।

Moto G85 5G परफ्लिपकार्ट में मिल रही हैं स्मार्टफोन पर आकर्षक छूट कीमत देखें

- विज्ञापन -
Exit mobile version