spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता, फर्जी तरीके से लोन कराने वाली महिला गिरफ्तार

Noida News: नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एस सिटी सोसायटी में रहने वाले अमित नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में दादरी थाना पुलिस ने नया खुलासा करते हुए बुधवार को दो आरोपियों विशाल चंद्रा और गोविंद सिंह को गिरफ्तार किया है। आज इस मामले में दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक निजी बैंक के सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मोटे कमीशन के लिए आरोपियों की मदद करता था। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) शाद मिया खान ने बताया कि छह अक्टूबर की रात को दादरी क्षेत्र में हायर कंपनी के पास अमित कुमार का शव मिला था, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरा जानकारी।

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि इनका एक साथी फरार है। मृतक आरोपियों के साथ मिलकर बैंक से लोन दिलाने का काम करता था। उसे लोन का कमीशन आरोपियों को देना था, लेकिन मृतक ने आरोपियों को डेढ़ करोड़ रुपये नहीं दिए। इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई। आगे उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि मृतक और उसके अन्य साथी, जिन पर उसकी हत्या का आरोप है, फर्जी लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते हैं।

Ayodhya में दीपोत्सव के लिए तैयारियाँ शुरू: राम की पैड़ी से मार्किंग प्रक्रिया का श्रीगणेश

उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के आधार पर पुलिस ने कल इस गिरोह के विशाल और गोविंद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये लोग मृतक अमित के साथ मिलीभगत कर बैंक से फर्जी लोन दिलवाते थे। मृतक गिरोह का मुखिया था। उसने फैशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी खोली थी।

फर्जी दस्तावेजों से कराते थे लोन

बता दें कि, फर्जी दस्तावेजों की मदद से लोगों को कंपनी का कर्मचारी बताकर उनके खातों में सैलरी डाल देते थे और उन्हें मोटी रकम सैलरी के तौर पर दिखाते थे। इसके बाद उनके नाम पर लाखों रुपये का लोन ले लेते थे, जिस व्यक्ति के नाम पर ये लोग लोन लेते थे, उसे एक लाख रुपये दिए जाते थे और बाकी रकम आपस में बांट लेते थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में आज फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड और बैंक लोन दिलवाने में मदद करने वाली वांछित आरोपी नेहा कुमारी पत्नी विशाल चंद्र सुमन निवासी इको गांव-1 को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया है। वह एक निजी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

Astrology: ज्योतिष में बुध ग्रह का महत्व, बुद्धि, गणित, सफलता और निर्णय लेने की क्षमता का कारक

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts