Noida News: त्योहार से पहले नोएडा शहर का माहौल अच्छा बनाए रखने के लिए पुलिस त्योहार से पहले शहर में सघन चेकिंग अभियान और ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चला रही है। चर्चा में रहने वाले गार्डन गैलेरिया में देर रात चलाए गए ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस और नोएडा जोन की पुलिस ने वाहनों को रोककर लोगों की चेकिंग की। वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई। इस चेकिंग के दौरान कुल 70 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें करीब 30 चालान काटे गए और 6 वाहन सीज किए गए।
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
गार्डन गैलेरिया मॉल नोएडा में नाइटलाइफ का लुत्फ उठाने वाले लोगों के बीच मशहूर है। यह अपने बार और रेस्टोरेंट के लिए जाना जाता है। विवादों के कारण भी यह चर्चा में रहता है। त्योहार से पहले पुलिस ने यहां ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाया और वाहन चला रहे लोगों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की। खास तौर पर वाहन चालकों की जांच की गई कि कहीं वे शराब पीकर तो नहीं गाड़ी चला रहे हैं। इस दौरान कुल 70 वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें करीब 30 चालान काटे गए और 6 वाहन सीज किए गए। डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे। उन्होंने लोगों से शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील की है।
भारत में Oppo A3x 5G नया स्मार्टफोन की एंट्री, जानें इसके फीचर्स और कीमत
यातायात व्यवस्था का जायजा
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने BDDS टीम के साथ थाना सेक्टर-39 व सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत गार्डन गेलेरिया, सेक्टर-20, सेक्टर-18, अट्टा मार्किट के आसपास के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पैट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। उनके द्वारा संदिग्ध प्रतीत हो रही दुकानों व स्टाल के आसपास चेकिंग अभियान चलाते हुए दुकानों की तलाशी कराई गई व चेतावनी दी गई कि यदि कोई भी व्यक्ति असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीआरवी व पीसीआर वाहनों को लगातार पैट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है।
युवा शक्ति अभियान ‘श्री स्त्री प्रयोगशाला’ में महिलाओं की सामाजिक जिम्मेदारी पर चर्चा