12 दिसंबर तक करें आवेदन
नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक, इच्छुक एजेंसियां 12 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि सड़क के इस हिस्से में मार्किंग न होने से स्पीड ब्रेकर, यू-टर्न आदि पर लोगों को परेशानी हो रही है। इसी क्रम में थर्मोप्लास्टिक पेंट के लिए टेंडर जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। अगले महीने से फरवरी तक कोहरा रहने वाला है, ऐसे में सड़क हादसों का ज्यादा खतरा रहता है।
इस दिन महाराष्ट्र के नए सीएम लेंगे शपथ, भाजपा अध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान, PM मोदी भी होंगे शामिल
अगले महीने पूरा होगा काम
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि अगले महीने के मध्य या अंत तक यह काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। पेंटिंग के बाद वाहन चालकों को दूर से ही स्पीड ब्रेकर व अन्य चीजों के बारे में पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य से सर्दियों में सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
संभल केस में ASI ने किया बड़ा खुलासा, मस्जिद कमेटी पर लगाया ये गंभीर आरोप