- विज्ञापन -
Home Latest News नोएडा की सड़को पर अब आसानी से दिखेगा स्पीड ब्रेकर, मार्किंग की...

नोएडा की सड़को पर अब आसानी से दिखेगा स्पीड ब्रेकर, मार्किंग की योजना तैयार

Noida Authority
Noida Authority
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने सड़क पर दौड़ने वाले वाहनों को लेकर एक खास काम शुरू किया है। सर्दी के मौसम में कोहरे और धुंध को देखते हुए मार्किंग की योजना तैयार की गई है। इसके तहत सेक्टर-71 अंडरपास से सेक्टर-105 और महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-71 अंडरपास तक सड़क पर स्पीड ब्रेकर समेत थर्मोप्लास्टिक पेंट और मार्किंग की जाएगी। प्राधिकरण ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

12 दिसंबर तक करें आवेदन

नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक, इच्छुक एजेंसियां ​​12 दिसंबर तक आवेदन कर सकती हैं। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि सड़क के इस हिस्से में मार्किंग न होने से स्पीड ब्रेकर, यू-टर्न आदि पर लोगों को परेशानी हो रही है। इसी क्रम में थर्मोप्लास्टिक पेंट के लिए टेंडर जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अब सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। अगले महीने से फरवरी तक कोहरा रहने वाला है, ऐसे में सड़क हादसों का ज्यादा खतरा रहता है।

- विज्ञापन -

इस दिन महाराष्ट्र के नए सीएम लेंगे शपथ, भाजपा अध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान, PM मोदी भी होंगे शामिल

अगले महीने पूरा होगा काम

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि अगले महीने के मध्य या अंत तक यह काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। पेंटिंग के बाद वाहन चालकों को दूर से ही स्पीड ब्रेकर व अन्य चीजों के बारे में पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य से सर्दियों में सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

संभल केस में ASI ने किया बड़ा खुलासा, मस्जिद कमेटी पर लगाया ये गंभीर आरोप 

- विज्ञापन -
Exit mobile version