- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh यातायात माह की शुरुआत, जीवन की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा...

यातायात माह की शुरुआत, जीवन की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा इनाम, चलाया जायेगा ये बड़ा कैंपेन

Noida News
Noida News

Noida News: यातायात माह की शुरुआत सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नरेट हेड क्वार्टर में आयोजित कार्यक्रम से हुआ। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यातायात माह का उद्देश्य लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करना है। इस पूरे महिने कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस स्कूल-कॉलेजों में जाकर बच्चों को सुरक्षित सफर के प्रति जागरूक करेगी। उन्होंने यातायात माह में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एक अच्छा इनाम देने की घोषणा जो एक्सीडेंट में किसी ज़िन्दगी को बचायेगा, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

- विज्ञापन -

धमाके के बाद धुआं ही धुआं, पड़ोसी बोले- लगा आसमान फट गया, पति की मौत कई घायल, जानें पूरा मामला

यातायात माह की शुरुआत दिखाई गई हरी झंडी

हरी झंडी देखते ही बाइक पर सवार ट्रैफिक पुलिसकर्मी बाइक पर सवार हो कर लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए प्रशासन जागरूक करने के लिए निकाल पड़े। इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर ने साल भर की उपलब्धियों और यातायात से जुड़ी शहर की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से अधिक के समय में जो बदलाव नोएडा में देखने को मिला है जिन इलाकों में हमारे ट्रैफिक पुलिस की प्रजेंस है, वहां यातायात नियमो का पालन हो रहा है, जिन ग्रामीण इलाकों में ट्रैफिक की प्रजेंस नहीं है, वहां पर अभी भी तीन सवारी चार सवारी, दो व्हीलर पर बिना हेलमेट की सवारी ये अभी भी आदतों में शुमार है। थोड़ी सी अवेयरनेस कैंपेन के साथ स्ट्रिक्ट एनफोर्समेंट ड्राइव चलाएं? मौके पर ही उनको बताएं और उसका दो माह के अंदर नेक्स्ट ईयर न्यू इयर्स पर हमको उसका कुछ सुखद सकारात्मक परिणाम देखने को मिले।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने क्या कहा?

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि, नोएडा एक अर्बन मेट्रोपॉलिटन सिटी है यहां की रफ्तार तेज है और ऑफिस से छूटने के बाद घर पहुंचने की जल्दी में लोग शॉर्टकट, लेना राउंड साइड ड्राइविंग करना और जहां पर कट नहीं है वहां पर भी कोई जुगाड़ बना लेना उनकी दिनचर्या का अंग बन चुका है। यह बात सबके और पढ़े लिखे समाज की है जो पॉश रिहायशी इलाकों में रहते हैं इस साल हमारा कंपेन इसको लेकर भी चलेगा।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से रवि पांचाल को आया फोन, धमकी भरे लहजे में कही ये बात

- विज्ञापन -
Exit mobile version