spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

मोदी मॉल चौराहे पर बनेगा दो अंडरपास, रेड लाइट से मिलेगी निजात, जानें पूरा मामला

Noida Authority: शहर में ऑफिस जाने वाले वाहन चालकों को जाम के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इस समस्या के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण कई योजनाओं पर काम कर रहा है। इसके तहत प्राधिकरण जल्द ही दो और अंडरपास का निर्माण शुरू करने जा रहा है। जिसमें सेक्टर-25A स्थित एडोबी और मोदी मॉल चौराहे पर निर्माण होना है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

रेड लाइट से मिलेगी निजात

बता दें कि, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एडोबी चौराहे पर चौड़ा मोड़ से सेक्टर-32 सिटी सेंटर की ओर जाने वाले वाहनों का अधिक दबाव रहता है। ऐसे में इस तरफ अंडरपास बनाया जाएगा। चौड़ा मोड़ से सेक्टर-47 तक की सड़क को सिग्नल फ्री बनाने में एडोबी चौराहे की रेड लाइट ही एकमात्र बाधा है। यहां व्यस्त समय में दो से तीन बार रेड लाइट क्रॉस होती है।

बिजली चोरी पकड़ने BSF जवानों के साथ उतरी केस्को टीम, घरों पर ताला भरकर लोग फरार, जानें पूरा मामला

मोदी मॉल चौराहे पर भी अंडरपास बनाने की योजना

अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह मोदी मॉल चौराहे पर भी अंडरपास बनाने की योजना है। सेक्टर-21 नोएडा स्टेडियम चौराहे से सेक्टर-31-25 की ओर जाने वालों के लिए भी यह अंडरपास बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही ट्रैफिक सर्वे शुरू किया जाएगा। फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के बाद प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।

वाराणसी में भव्य देव दीपावली का आयोजन, इस डेट तक पूरे शहर में ‘नो फ्लाइंग जोन’ हुआ घोषित

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts