रेड लाइट से मिलेगी निजात
बता दें कि, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एडोबी चौराहे पर चौड़ा मोड़ से सेक्टर-32 सिटी सेंटर की ओर जाने वाले वाहनों का अधिक दबाव रहता है। ऐसे में इस तरफ अंडरपास बनाया जाएगा। चौड़ा मोड़ से सेक्टर-47 तक की सड़क को सिग्नल फ्री बनाने में एडोबी चौराहे की रेड लाइट ही एकमात्र बाधा है। यहां व्यस्त समय में दो से तीन बार रेड लाइट क्रॉस होती है।
बिजली चोरी पकड़ने BSF जवानों के साथ उतरी केस्को टीम, घरों पर ताला भरकर लोग फरार, जानें पूरा मामला
मोदी मॉल चौराहे पर भी अंडरपास बनाने की योजना
अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह मोदी मॉल चौराहे पर भी अंडरपास बनाने की योजना है। सेक्टर-21 नोएडा स्टेडियम चौराहे से सेक्टर-31-25 की ओर जाने वालों के लिए भी यह अंडरपास बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही ट्रैफिक सर्वे शुरू किया जाएगा। फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने के बाद प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।
वाराणसी में भव्य देव दीपावली का आयोजन, इस डेट तक पूरे शहर में ‘नो फ्लाइंग जोन’ हुआ घोषित