spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ एक घायल, कार्यवाही में जुटी पुलिस

UP Crime : दिनांक 06.11.2024 को थाना फेस 2 नोएडा की पुलिस ने इल्डिको चौराहे के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र रामनरेश को रुकने का इशारा किया। बावजूद इसके, जितेन्द्र ने बाइक नहीं रोकी और पुलिस के संदेह के कारण उसका पीछा शुरू किया गया। अभियुक्त ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जेपी फ्लाईओवर की तरफ भागने की कोशिश की।

मौक पर पहुंचा पुलिस

जितेन्द्र को रोकने के लिए एटीएस तिराहे पर मौजूद चेकिंग टीम द्वारा आगे बढ़कर उसे रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन बाइक सवार ने पुलिस को देखकर बाइक को पीछे की ओर मोड़ने का प्रयास किया, जिससे बाइक एक किनारे पर गिर गई। इसी दौरान, जितेन्द्र ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग की।

​पुलिस के आत्मरक्षण में की गई कार्रवाई में अभियुक्त(दोषी) जितेन्द्र को पैर में गोली लग गई। उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।​ अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल और 2600 रुपये नकद बरामद किए हैं।

गिरफ्तारी से भागने में मिली सफलता

गिरफ्तार दोषी जितेन्द्र ने थाना फेस 2 पुलिस के साथ 05.11.24 को एक मुठभेड़ के दौरान मौके से भागने में सफलता प्राप्त की थी। उसे पुलिस की कई गिरफ्तारी और आपराधिक गतिविधियों के मामले में वांछित बताया गया है।

दोषी का आपराधिक इतिहास

जितेन्द्र पर कई गंभीर अपराधों का इतिहास है, जिसमें शामिल हैं:

मु0अ0सं0 1020/2017: धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना बीटा 2, गौतमबुद्धनगर

मु0अ0सं0 75/2022: धारा 380/411/457 भा0द0वि0, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर

मु0अ0सं0 229/19: धारा 411/414 भा0द0वि0, थाना सूरजपुर, गौतबुद्धनगर

मु0अ0सं0 231/19: धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना सूरजपुर, गौतबुद्धनगर

मु0अ0सं0 378/2020: धारा 414 भा0द0वि0, थाना सूरजपुर, गौतबुद्धनगर

मु0अ0सं0 1143/2020: धारा 60/63 आबकारी एक्ट, थाना सूरजपुर, गौतबुद्धनगर

मु0अ0सं0 509/24: धारा 305(ए), 317 (2) बीएनएस, थाना फेस-2 गौतबुद्धनगर

मु0अ0सं0 451/2024: थाना समाईपुर, बदली आउटर नॉर्थ दिल्ली

मु0अ0सं0 769/2023: धारा 323, 341 भा0द0वि0, थाना स्वरूप नगर आउटर नॉर्थ दिल्ली

मु0अ0सं0 72/2022: धारा 379, 356 भा0द0वि0, थाना न्यू अशोक नगर ईस्ट दिल्ली

इस मुठभेड़ ने पुलिस की तत्परता और अपराधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई को उजागर किया है, जिससे जनमानस में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts