Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के कलेक्ट्रेट पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। भारी संख्या में ट्रैक्टर और ट्राली लेकर पहुंचे किसानों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया।
किसान हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को सार्वजनिक न करने से नाराज हैं। वे नए कानून को लागू करने की मांग को लेकर दृढ़संकल्पित हैं और अपनी बात को उठाने के लिए एकजुट हुए हैं।
धरने के दौरान भारी पुलिस बल तैनात
किसानों की भारी भीड़ के चलते जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे हैं। इस स्थिति को संभालने के लिए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें : Lucknow में चोरी का कहर, मोबाइल, नकदी से लेकर नलों की टोटियां तक उड़ा ले गए चोर
यह मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित सूरजपुर कलेक्ट्रेट का है, जहां किसानों का यह प्रदर्शन जारी है। किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक लेकिन दृढ़ तरीके से अपनी आवाज उठाने के लिए एकत्रित हुए हैं।