Noida News: मुंबई पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए ज़ीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी नोएडा के थाना सेक्टर 39 इलाके से की गई है। धमकी से पुरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी।
नोएडा से गिरफ्तार आरोपी तैयब
मुंबई पुलिस ने नोएडा थाना सेक्टर 39 से बिश्नोई गैंग से जुड़े अहम मैंमबर को हालि में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम मौहम्मद तैयब है, जो कि दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह पता चला है कि तैयब का संबंध बिश्नोई गैंग से हो सकता है, जो पहले से ही कई अपराधों में शामिल होने के कारण चर्चा में रहा है।
यह भी पड़े: Amroha News: प्रेमी के साथ फरार हुई युवती, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर परिवार पर लगाए ये गंभीर आरोप
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने इस पर तुरंत कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि आरोपी तैयब ने फोन के जरिए ज़ीशान सिद्दीकी और सलमान खान को धमकियां दी थी। धमकी सुन पुरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी। नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जानें कौन है मौहम्मद तैयब?
मौहम्मद तैयब एक 20 वर्षीय लड़का है। पुलिस ने हालि में उसे आरोपी के तौर पर नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है और अभी तक पूछताछ में किसी भी गैंग से उसका संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है।
पेशी के बाद आरोपी को लेकर पुलिस निकली
सूरजपुर कोर्ट में पेशी के मुताबिक मौहम्मद तैयब को 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर रखा है. सुत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस सलमान खान को धमकी देने वाले आरोपी को लेकर रवाना हो चुकी है।
यह भी पड़े: Noida News: धनतेरस से भाई दूज तक नोएडा में Traffic Alert, बाजारों में “No Parking” जाने पूरा मामला