spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Noida: थाना फेस-2 पुलिस और CRT टीम की मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, 62 मोबाइल फोन और हथियार बरामद

Noida: थाना फेस-2 पुलिस और CRT टीम के बीच आज सुबह दादरी मेन रोड पर एक मुठभेड़ हुई, जिसमें दो शातिर बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, और ककराला में उन्हें घेरने का प्रयास किया गया।

पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ 

जैसे ही मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस को घिरा हुआ देखा, उन्होंने भागने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई, और दो बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग की।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली मार दी। पुलिस ने उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, खोखा कारतूस, जिन्दा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और कुल 62 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

1. संदीप उर्फ लक्की (28 वर्ष), निवासी ग्राम घिदौडा, थाना बागपत, जिला बागपत, वर्तमान पता 25 फुटा रोड, लोनी, गाजियाबाद।
2. सोनू उर्फ चटनी (32 वर्ष), निवासी 20 फुटा रोड, सरस्वती विहार, थाना लोनी, गाजियाबाद, मूल पता ग्राम निरोज पुर, थाना बागपत, जिला बागपत।

मुठभेड़ के दौरान फरार बदमाश शमशाद पुत्र नसीर अहमद, निवासी निगोरा रोड कच्ची कॉलोनी, गाजियाबाद को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया।

Indo-Nepal Border : ब्राजीली नागरिक गिरफ्तार, बगैर बीजा चोर रास्ते से कर रहा था एंट्री

बरामद मोबाइल फोन

पुलिस (Noida) ने बताया कि ये बदमाश NCR क्षेत्र में घरों और दुकानों से मोबाइल चोरी, मोटरसाइकिल चोरी और अवैध शराब की तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त थे। सोनू उर्फ चटनी पहले से ही थाना लोनी का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने बरामद मोबाइल फोन में से 9 मोबाइल फोन की पहचान की है, जिनके संबंध में दिल्ली और यूपी में ऑनलाइन शिकायत दर्ज है। संबंधित थानों से संपर्क किया जा रहा है।

इस मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा, “हम इस तरह के अपराधों को गंभीरता से ले रहे हैं। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” यह घटना एक बार फिर से यह दर्शाती है कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करने के प्रयास जारी हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts