spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Noida : यूपी में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, बिल्डर और पूर्व चीफ सेक्रेटरी Rakesh Bahadur पर शिकंजा

 Noida News: नोएडा और लखनऊ में इनकम टैक्स विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एमआई बिल्डर ग्रुप के 26 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें लखनऊ के बाइस और नोएडा के चार स्थान शामिल हैं। इस छापेमारी में पूर्व चीफ सेक्रेटरी राकेश बहादुर के घर और उनके अन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया। बिल्डर और राकेश बहादुर के बीच कई ट्रांजैक्शन मिले।

कौन है राकेश बहादुर ? 

राकेश बहादुर ग्रेटर नोएडा के प्रसिद्ध जेपी ग्रीन इलाके में रहते हैं। वे अखिलेश यादव की सरकार में सचिव के पद पर तैनात थे और बिल्डर से जुड़े लाइजिंग और अन्य कार्य देख रहे थे। MI बिल्डर के 26 ठिकानों पर छापेमारी की गई. उनहोनें लखनऊ के 22 ठिकाणे और नोएडा के चार ठिकानों पर हला बोला था। जाँच के दौरान उनके और बिल्डर के बीच पैसों के लेन-देन के कई प्रमाण मिले हैं। बिल्डर और राकेश बहादुर के बीच कई ट्रांजैक्शन मिले।

यह भी पड़े: Amroha में आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक, CCTV फुटेज हुआ वायरल 

क्या मिला जांच में? 

जाँच अधिकारियों को सभी ठिकानों पर छानबीन में टैक्स चोरी से जुड़े महत्त्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिनसे बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का संदेह है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts