Noida News : गणतंत्र दिवस से पहले सेक्टर-62 के जयपुरिया चौराहे पर थाना 58 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश इमरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी आरिफ राणा को पुलिस ने कॉम्बिंग कर गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की 15 बाइक बरामद कीं।
बदमाशों का गैंग चोरी की बाइकों को काटकर बेचता था स्क्रैप
डीसीपी नोएडा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश इमरान इस गिरोह का सरगना है। यह गैंग नोएडा और आसपास के इलाकों से बाइकों की चोरी करता था और फिर उन्हें मेरठ और हापुड़ में काटकर उनके पार्ट्स कबाड़ियों को बेच देता था। पुलिस को इनके पास से 15 चोरी की बाइक मिली हैं, जिनमें से 5 की पहचान हो चुकी है।
पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद इमरान के साथी आरिफ राणा को पुलिस ने कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया। आरिफ की निशानदेही पर दो अन्य बदमाश शरीक और उस्मान को भी गिरफ्तार किया गया। ये दोनों चोरी की बाइकों की देखरेख कर रहे थे। डीसीपी के अनुसार, गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है।
इमरान पर हैं 65 मुकदमे, गैंग की 2014 से चल रही गतिविधियां
पुलिस ने बताया कि इमरान पर पहले से ही 65 मुकदमे दर्ज हैं और वह कई बार जेल जा चुका है। इस गिरोह का आपराधिक रिकॉर्ड 2014 से सामने आ रहा है। गिरोह में कुल 10 सदस्य हैं, जिनमें से चार गिरफ्तार हो चुके हैं। अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं।
पुलिस पर की थी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में लगा गोली
घटना के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इमरान के पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया।
डीसीपी का बयान
डीसीपी ने कहा, “हमने इन बदमाशों के कब्जे से चोरी की 15 बाइक बरामद की हैं। इनका गिरोह मेरठ और हापुड़ में सक्रिय था। इमरान गिरोह का सरगना है, और इसकी गिरफ्तारी से चोरी और स्क्रैपिंग के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।”
यह भी पढ़ें : नोएडा एयरपोर्ट के पास प्लॉट्स की नीलामी की तारीख में नया बदलाव
चोरी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़
पुलिस के अनुसार, यह गैंग न सिर्फ नोएडा बल्कि अन्य जिलों में भी सक्रिय था। हाल ही में हापुड़ में भी चोरी की गई गाड़ियों का बड़ा जखीरा पकड़ा गया, जिसमें 10 गाड़ियां नोएडा से चोरी की गई थीं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।