Noida News: फैशन की दौड़ में शायद ही कोई ऐसा होगा जो स्टाईल में नहीं रहना चाहेगा, दरअसल जैसे जैसे ही वक्त बदला उसके साथ ही इंसान का रहन सहन और पहनावा भी बदल गया। ज़िक्र ख़ाकी वालों का कर रहे, अनुभवी और पुराने पुलिसकर्मियों को छोड़ दे तो नए नवेले पुलिसकर्मी ना केवल फैशनेबल है बल्कि स्टाईल में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ रहे है।
हाल ही में यूपी पुलिस (Noida News) के बेड़े में शामिल हुए दरोगाओं ने तो फिल्मी स्टाईल वाले अजय देवगन को काफ़ी पीछे छोड़ दिया, प्राईवेट कपड़ों में तो ब्रांड है ही और खाकी को पहनने के बाद फैशन के मामले में ज्यादा कुछ करने के लिए बचता नहीं है तो सवाल लाज़िमी है कि ऐसा क्या किया जाए कि वर्दी को पहनने के बाद दूसरों से अलग दिखा जाए। तो जनाब दूसरों से अलग दिखने के लिए दरोगा जी रास्ता ढूंढ निकाला और मिल गया ‘काला-काला चश्मा’
ये भी पढ़ें : योगीजी देख लो! स्मार्ट सिटी में कितनी महफूज है महिला
दारोग ही नहीं बल्कि होमगार्ड भी ‘काले चश्में’ के दीवाने
आपने अजय देवगन अभिनीत फिल्म सिंघम तो देखी होगी और अजय देवगन के आंखों पर काला चश्मे लगाए अंदाज़ को भी देखा होगा, कमोबेश उसी अंदाज़ और स्टाईल में यूपी पुलिस में भर्ती नए दारोगा दिखाई दे रहे है, चर्चाएं तो ये भी है कि काले चश्मे की नामी गिरामी कंपनी के चश्मों की ‘बी’ कॉपी मार्किट में खूब आ रही है और 2 से 3 हज़ार रूपए में मिल रही है।
बस फिर क्या दारोगा जी आंखों पर लगाकर काला चश्मा बन गए सिंघम, अब दारोगा जी चश्में के शौकीन है तो फिर कांस्टेबल और होमगार्ड ही क्यों पीछे रहे, उन्होंने भी आंखों पर काला चश्मा लगाना शुरू कर दिया इतना ही नहीं कुछ तो मूछें भी सिंघम स्टाईल में रख रहे है।