- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Noida ठक-ठक गिरोह का पर्दाफाश, नोएडा पुलिस ने चार ठगों को किया गिरफ्तार

ठक-ठक गिरोह का पर्दाफाश, नोएडा पुलिस ने चार ठगों को किया गिरफ्तार

Noida News : नोएडा पुलिस ने बीती रात ठक-ठक गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो सड़कों पर गाड़ियों में फंसे ड्राइवरों को अपना शिकार बनाते थे। ये गिरोह दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में जाम के दौरान चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरोह के एक बदमाश को मुठभेड़ में गोली लगने से घायल भी किया गया है।

गिरोह का तरीका

- विज्ञापन -

ठक-ठक गिरोह का तरीका बहुत चतुर था। जब कोई गाड़ी जाम में फंसती, तो गिरोह का एक सदस्य गाड़ी के शीशे पर दस्तक देता और ड्राइवर से कहता कि पीछे एक्सीडेंट हुआ है। जैसे ही ड्राइवर बाहर निकलता और पीछे देखने जाता, दूसरा सदस्य गाड़ी के अंदर से कीमती सामान चोरी कर लेता। गिरोह का यह तरीका बेहद कारगर साबित हो रहा था, खासकर अधिक ट्रैफिक वाली जगहों पर।

पुलिस की कार्रवाई

घटना उस समय हुई जब नोएडा के सेक्टर-58 थाने की पुलिस सेक्टर-62 के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को एक बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने बाइक नहीं रोकी और भागने लगे। भागते समय उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी की। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और जवाबी फायरिंग में एक बदमाश एजाज को पैर में गोली लग गई। एजाज को घायल हालत में गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके दो साथी उमरदराज और आसिम उर्फ हासिम को भी पुलिस ने पकड़ लिया।

और भी गिरफ्तारियां

पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद उनके एक और साथी खुर्रम के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने खुर्रम को एस्पाम चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकार पुलिस ने कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस को चोरी के 6 मोबाइल फोन, 1 अवैध तमंचा, 1 जिंदा और 1 खाली कारतूस, और चोरी की बाइक मिली।

गिरोह का विस्तार

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, बरेली, बुलंदशहर और अलीगढ़ जैसे शहरों में सक्रिय था, जहां जाम लगने पर ये चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है, और ये पहले भी मेरठ से जेल जा चुके हैं।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version