Noida: नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सेक्टर-11 स्थित एच ब्लॉक के पास हुआ, जब ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। मरने वाले सभी युवक दिल्ली के न्यू कोंडली क्षेत्र के निवासी थे।
Noida पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब पांच दोस्त नोएडा से खाना खाकर वापस दिल्ली लौट रहे थे। कार में सवार मोहित (पुत्र शंकर लाल), विशाल (पुत्र राजकुमार), मनीष (पुत्र किशन सिंह), हिमांशु उर्फ बिट्टू (पुत्र हरीश) और उत्तम (पुत्र लक्ष्मी प्रसाद) न्यू कोंडली, दिल्ली के निवासी थे। कार को हिमांशु उर्फ बिट्टू चला रहा था। जब वे सेक्टर-11 स्थित एच ब्लॉक के पास पहुंचे, तभी एक ट्रैक्टर चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी।
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची Noida पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया। घायल उत्तम का इलाज नोएडा के मेट्रो अस्पताल में चल रहा है, और वह अब खतरे से बाहर है।
#WATCH | Uttar Pradesh | Four people died after a car collided with a loaded tractor in the area of Sector 10-11 Noida last night pic.twitter.com/drWjTr3mru
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 30, 2024
इस घटना पर अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP) जोन प्रथम मनीष कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि उत्तम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
उत्तम ने Noida पुलिस को दिए बयान में बताया कि रविवार रात को वह अपने दोस्तों मोहित, विशाल, मनीष और हिमांशु उर्फ बिट्टू के साथ नोएडा आए थे और वापस लौटते समय उनकी कार को ट्रैक्टर ने टक्कर मारी। हादसे के दौरान कार में सवार सभी लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। मृतकों के परिवारों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
महबूब अली का विवादास्पद बयान: “2027 में खत्म होगा तुम्हारा राज “
इस दर्दनाक हादसे ने नोएडा और दिल्ली में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। सड़क सुरक्षा और वाहनों की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।