spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Noida News: धनतेरस से भाई दूज तक नोएडा में Traffic Alert, बाजारों में “No Parking” जानें पूरा मामला

Noida News :धनतेरस से भाई दूज तक भीड़भाड़ को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एडवादरी के मुताबिक, शहर के कुछ प्रमुख बाजारों और मॉल्स के आसपास नो पार्किंग ज़ोन बनाए गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर 17 स्थानों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा।

कोई इन नियमों का उल्लंघन करेगा तो उस पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी। नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने पर ई-चालान और वाहन सीज किए जाने के निर्देश हैं।

कहा होगा “No Parking Zone” ?

सेक्टर 18, अट्टा मार्केट, इंदिरा मार्केट, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, और गार्डन गैलेरिया मॉल को नो पार्किंग जोन में शामिल किया गया है। वाहनों को इन बाजारों के पास बने मॉल्स की पार्किंग में या सेक्टर 18 की मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा करने की सलाह दी गई है।इसके अलावा, अट्टा पीर चौक से सेक्टर 28 और अट्टा चौक से अट्टा पीर तक ई-रिक्शा, ऑटो और रिक्शा का आवागमन भी भाई दूज तक बंद रहेगा।

यह भी पड़े: Kanpur News: धनतेरस पर इस शुभ मूहुर्त में खरीदारी करने से बरसेगी लक्ष्मी, जाने समय और बाकि जानकारी 

ट्रैफिक डायवर्जन भी हो सकता है

भीड़ अधिक होने पर कुछ अन्य स्थानों जैसे अट्टा मार्केट, इंदिरा मार्केट, ब्रह्मपुत्र मार्केट, डीएलएफ मॉल, लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर, परी चौक, और कासना पर भी ट्रैफिक डायवर्जन किया जा सकता है।अगर किसी को यातायात में समस्या हो, तो हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर कॉल कर सकते हैं, और अपनी लोकेशन भेज सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts