spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

दीवाली पर नोएडा की हवा हुई खराब, आसमान में छाई स्मॉग की मोटी परत

Pollution in Noida : दिवाली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया, रात में जमकर आतिशबाजी के कारण इसका स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है. सुबह उठे तो आसमान में स्मॉग की मोटी परत छाई हुई थी। कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक स्तर पर पहुँच गई है. जिसके चलते नोएडा हवा दमघोंटू हो गई.

ये नजारा है नोएडा एक्सटेंशन सुबह सात बजे का आंकड़े बताते हैं कि नोएडा के तमाम हिस्सो में प्रदूषण 350 AQI से उपर ही दर्ज किया गया. नोएडा एक्सटेंशन मे भी प्रदूषण का स्तर काफ़ी बढ़ गया है AQI 325 के पार हो गया है. वहीँ नोएडा के सैक्टर 62 मे AQI 355 के पार हो गया है. स्मॉग के कारण सड़को पर विजिबालिटी 500 मीटर के आस पास रह गई है. प्रदूषण के कारण लोगो को सांस लेने मे लगातार तकलीफ हो रही है.

यह भी पढ़ें : सेंट्रल नोएडा में बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स के इंजेक्शन किए गए बरामद

दिवाली पर प्रदूषण की स्थिति हवा के फैलाव पर निर्भर करती है। इस साल दिवाली के मौके पर मौसम का साथ नहीं मिला. हवा नहीं चलने के कारण प्रदूषण की स्थिति और चिंताजनक हो गई. इसी बीच तापमान में भी गिरावट शुरू नहीं हुई है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.9 डिग्री अधिक है

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts