- विज्ञापन -
Home Latest News सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने रिठाला और नथुपुरा के बीच उठाया मेट्रो का...

सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने रिठाला और नथुपुरा के बीच उठाया मेट्रो का मुद्दा, DMRC के प्रबंध निदेशक से की मुलाकात

metro extension
metro extension

North West Delhi: उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के निवासियों को मेट्रो सुविधा के विस्तार की उम्मीद बढ़ गई है। सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक विकास कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रिठाला से नथुपुरा तक मेट्रो रेल लाइन के विस्तार की मांग की। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने इस प्रस्ताव पर जल्द विचार करने का आश्वासन दिया है, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

रिठाला और नथुपुरा के बीच मेट्रो सुविधा का होना जरूरी

- विज्ञापन -

सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि रिठाला और नथुपुरा के बीच का इलाका बड़ी आबादी वाला इलाका है, जहां भविष्य में दिल्ली का विस्तार होना है। ऐसे में यहां मेट्रो सुविधा का होना जरूरी है। इससे इलाके के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी तेजी आएगी। उनका कहना है कि वह डीएमआरसी के साथ मिलकर इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द हकीकत में बदलेंगे, ताकि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के निवासियों को जल्द से जल्द मेट्रो सुविधा मिल सके।

शादी समारोह में नहीं हो पाएगा शराब की पार्टी, आबकारी विभाग ने दे दी ये बड़ी चेतावनी

दिल्लीवासियों को मिलेगी इससे सुविधा

बता दें कि, इस विस्तार से रोहिणी के सेक्टर 25, 26, 31, 32, 34, 36, बरवाला, बवाना औद्योगिक क्षेत्र और सेक्टर 1 से 4, बवाना जेजे कॉलोनी, सनोठ, भोरगढ़ गांव, नरेला, नरेला सेक्टर 5, नरेला अनाज मंडी, कोंडली और नथुपुरा के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही इन क्षेत्रों के औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। फिलहाल इन क्षेत्रों में निजी वाहनों और स्थानीय परिवहन पर निर्भरता है, जिससे ट्रैफिक जाम और प्रदूषण जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।

ज्यादा भीड़ होने पर सपा आयोजकों पर लगा आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा, जानें पूरा मामला

- विज्ञापन -
Exit mobile version