- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur Kanpur News : महिलाएं ही नहीं, मर्द भी चैन लुटेरों का हो...

Kanpur News : महिलाएं ही नहीं, मर्द भी चैन लुटेरों का हो रहे है शिकार…सुरक्षा पर उठे कई सवाल

kanpur

Kanpur News : महिलाओं से चैन पर्स और मोबाईल लूट की घटनाएं तो आपने कई बार सुनी होंगी, लेकिन किसी मर्द से चैन लूट की घटना शायद ही सुनी हो। आपको जानकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी कि कानपुर में लुटेरे अब मर्दों से भी चेन लूट करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। चकेरी में मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर एयरफोर्स कर्मी की बाइक सवार लुटेरे ने झपट्टा मारकर चेन लूट ली। उन्होंने पीछा करने का प्रयास किया तो लुटेरा भाग निकला। सूचना पर पहुंची जाजमऊ पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लुटेरे की तलाश में जुटी है।

- विज्ञापन -

गमछा से मुँह बांधे था लुटेरा

जाजमऊ के तिवारीपुर कैलाश नगर में रहने वाले अरुण कुमार गिरी एयरफोर्स से सार्जेंट पद से रिटायर हैं। अरुण कुमार ने बताया कि ने मंगलवार भोर में वह मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए निकले थे। लाल टंकी से हाईवे की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार मुंह में गमछा बांधे हुए पीछे से आया और झपट्टा मारकर उनकी ढाई तोले की सोने की चेन लेकर लूटकर भाग निकला।

अरुण ने लुटेरे को दौड़ाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लुटेरा रामादेवी की तरफ हाईवे पर भाग निकला। सूचना पर जाजमऊ थाने की पुलिस, एसीपी समेत अन्य अफसर मौके पर जांच करने पहुंचे, लेकिन शातिर लुटेरे का कोई सुराग नहीं लगा सके। चकेरी के कार्यवाहक एसीपी अजय कुमार त्रिवेदी समेत पुलिस बल पहुंचा और घटना स्थल पर जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

15 दिन पहले कानपुर साऊथ में भी हुई थी पुरुष से चैन लूट

यह कोई पहला मामला नहीं है जब शातिर और बेखौफ लुटेरों ने किसी पुरुष के साथ चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया हो। 15 दिन पहले साउथ सिटी के बाबूपुरवा में भी शातिर लुटेरों ने स्कूटी सवार युवक की चेन लूट ली थी। हांलाकि बाद में लुटेरे को पुलिस ने अरेस्ट करके जेल भेजा था। सीसीटीवी की मदद से ही साउथ पुलिस ने लुटेरे को अरेस्ट किया था।

एसीपी चकेरी अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें बाइक पर नंबर पूरे नहीं है। इकसे साथ ही शातिर लुटेरा अपना चेहरा ढके हुए है। कद और काठी के हिसाब से लुटेरे की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी सभी थानेदारों को शिनाख्त के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही इलाके के मुखबिर तंत्र को भी लगाया गया है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version