spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

मेरठ में फिर हुआ ‘तेल का खेल’, सरधना तहसील में चल रहा मिनी पैट्रोल पंप

मेरठ- योगी सरकार में अभी भी कुछ अधिकारी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे है, या यूं कहे कि वो सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉरलेंस की नीति को भी पलीता लगा रहे है। मेरठ में एक बार फिर से तेल माफिया सक्रिय हो गए है और इनको शय ज़िला आपूर्ति विभाग के कुछ अधिकारी और कर्मचारी ही दे रहे है, आलम ये है कि नीचे से लेकर उपर तक सब भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए है और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ अभी तक जांच ही चल रही है, जबकि इस मामले का संज्ञान ज़िला आपूर्ति विभाग ने 29 अगस्त को ही ले लिया था लेकिन आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, उनसे जब भी सवाल करो तो एक ही जवाब मिलता है कि जांच चल रही है। दरअसल मेरठ जिले की सरधना तहसील के कई गांवों में मिनी पैट्रोल पंप चल रहे है, जहां अवैध रूप से पैट्रोल और डीज़ल बेचा जा रहा है।

आपूर्ति निरीक्षक की शय पर चल रहे मिनी पैट्रोल पंप

सरधना तहसील के गांवों में तेल माफिया तेज़ी के साथ पैर पसार रहे है, आरोप ये है कि आपूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार के सरंक्षण में तेल माफियाओं के हौसलें लगातार बुलंद हो रहे है और आपूर्ति विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सांठगांठ करके अवैध रूप से पैट्रोल और डीज़ल बेच रहे है। तेल माफियाओं के जो मन में आता है वो उसी रेट से तेल को बेच देते है…आपूर्ति निरीक्षक की सांठगांठ से फलफूल रहे गोरखधंधा पर कोई भी लगाम लगाने के लिए तैयार नहीं है, ये इसलिए जाहिर होता है कि मामला संज्ञान में आने के बाद भी आपूर्ति विभाग के आला अधिकारी मौन धारण किए हुए है। क्योंकि आरोपों के घेरे में जिला आपूर्ति अधिकारी भी है, उनके उपर ये आरोप है कि उनको भी मोटा चढ़ावा चढ़ रहा है।

कैसे होता है तेल का खेल

मोटा मुनाफ़ा कमाने के लिए तेल माफिया आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ सेटिंग करके चुनिंदा पैट्रोल पंप से डीज़ल और पैट्रोल को भारी मात्रा में खरीद लेते है और फिर उसके बाद देहात क्षेत्रों में उसकी सप्लाई करते है। बता दें कि तेल माफियाओं का जाल देहात में इसलिए फैला हुआ क्योंकि कई बार देहात में रहने वाले लोगो को इमरजेंसी में तेल की ज़रूरत होती है। बड़ी बात ये है कि तेल माफिया देहात के गांवों में तय रेट से ज्यादा पैसों में पैट्रोल और डीज़ल को बेचते है।

डीएम दीपक मीणा ने कहा-जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

तेल माफियाओं की आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ सेटिंग-गेटिंग सामने आने के बाद डीएम दीपक मीणा ने पूरे मामले का संज्ञान लिया, उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पर उनके स्तर पर एक जांच कमेटी गठित की गई और उसमें रिपोर्ट के आने के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि इससे पहले भी मेरठ में तेल माफियाओं को गोरखधंधा उजागर होता रहा है, एसटीएफ मेरठ युनिट ने नायरा पैट्रोल पंप पर बड़ी छापेमारी की थी और तेल चोरी के मामले का बड़ा खुलासा किया था।

मोहसिन खान

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts