- विज्ञापन -
Home Latest News दीपावली पर गंगा की लहरों से करिये अठखेलियां , मनपसंद डिश का...

दीपावली पर गंगा की लहरों से करिये अठखेलियां , मनपसंद डिश का उठाइये लुत्फ

Delhi Speial

Diwali Special : एक ओर दीपावली के पर्व को लेकर जहां कानपुर में लोगों ने घर की सजावट का सामान खरीदने के साथ ही अपने घर को सजाना शुरू कर दिया है। वहीं, अब दूसरी ओर कानपुर की 60 लाख आबादी को दीपावली के इस खास मौके पर कानपुर बोट क्लब की ओर से भी बड़ा तोहफा दिया गया है। 27 अक्टूबर की शाम से कानपुर बोट क्लब पर एक बार फिर से कानपुर के लोग जहां गंगा की लहरों से अठखेलियां कर सकेंगे। वहीं, गंगा किनारे बैठकर गंगा व्यू रेस्टोरेंट में अपना मनपसंद व्यंजन भी खा सकेंगे।

गंगा का जलस्तर बढ़ते ही बंद किया गया बोट क्लब

- विज्ञापन -

जल क्रीड़ा सचिव नीरज श्रीवास्तव ने बताया, एक बार फिर से कानपुर बोट क्लब में बोटिंग शुरू हो रही है। क्योंकि जो बारिश का मौसम था, उसे देखते हुए बोटिंग बंद कर दी गई थी। गंगा का जलस्तर भी बड़ा हुआ था, लेकिन अब गंगा का जलस्तर भी सामान्य हो गया है। सुरक्षा संबंधी सभी मानकों को जांचने के बाद 27 अक्टूबर रविवार से ही कानपुर के लोग स्पीड बोट, मोटर बोट, पांटून बोट व जेटस्की बोट का लुफ्त ले सकेंगे।

वृद्ध जनों के लिए व्हीलचेयर की रहेगी सुविधा

बोटिंग को लेकर इस सत्र में जिला प्रशासन की ओर से जो टेंडर कराए गए थे। उसमें उत्तराखंड की कंपनी जेटीएन को बोटिंग कराने का जिम्मा सौंपा गया है। इस कंपनी की ओर से उत्तराखंड के टिहरी जलाशय में गंगा में बोटिंग कराई जाती है। कंपनी के निदेशक वीरेंद्र नेगी ने बताया, बोट क्लब आने वाले लोगों को जहां गंगा की लहरों के बीच रोमांचक सफर करने का मौका मिलेगा। वहीं, साथ ही साथ वह स्नैक्स, मॉकटेल्स, चाईनीज, साउथ इंडियन डिश का भी स्वाद ले सकेंगे। जबकि बच्चों के लिए किड्स जोन भी उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा उनके घूमने के लिए टॉय ट्रेन भी है। वहीं वृद्ध जनों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा बोट क्लब में मौजूद है।

यह भी पढ़ें : कानपुर में दिखी चोरों की तबंगई, 24 घंटे में दूसरी चेन लूट कर लुटेरों ने पुलिस को दी चुनौती

गंगा आरती के बाद शुरू होगी बोटिंग

जल क्रीड़ा सचिव नीरज श्रीवास्तव ने बताया 27 अक्टूबर रविवार को गंगा बैराज स्थित बोट क्लब पर जहां पहले गंगा आरती होगी। वहीं, उसके बाद बोटिंग शुरू करा दी जाएगी। कानपुर के सभी लोग अब बोटिंग करने के लिए आ सकते हैं, यहां उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version