- विज्ञापन -
Home Latest News नवमी के दिन सीएम योगी ने गोरक्षपीठ में की आरती, निभाया पीठाधीश्वर...

नवमी के दिन सीएम योगी ने गोरक्षपीठ में की आरती, निभाया पीठाधीश्वर धर्म

Gorkhpur News

(रिपोर्ट- राहुल शर्मा)

- विज्ञापन -

Gorkhpur News: आपने हर मंदिर में आरती के बाद जयकारे सुने होंगे। उन जयकारों में एक पंक्ति ये भी होती है कि धर्म की विजय हो शत्रुओं का नाश हो। आज नवरात्रि का नौवां दिन है आज शुक्रवार की शाम गौरक्षपीठ मठ में आरती करते वक्त यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रामनवमी की संध्या पर आरती कर ईश्वर से यही प्रार्थना किया। आरती के दौरान योगी आदित्यनाथ ने खुद को पूरी तरह से आस्था, धर्म और प्रभु की भक्ति में लीन दिखे।

CM ने सुबह कन्याओं के पखारे पांव

बता दें कि, रामनवमी के दिन CM योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं का पूजन अर्चन करके उनके पांव पखारने के बाद न सिर्फ उन्हें देवी अवतार के रूप में चुनरी व अन्य वस्त्र चढ़ाए, बल्कि अपने ही हाथ से भोग भी वितरित किया था। इस दौरान भी सीएम आस्था में इस कदर डुबकी लगाए थे कि मानो वो CM न होकर सिर्फ और सिर्फ एक संत महात्मा हैं।

पूजन के बाद सीएम योगी ने खुद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पका ताजा भोजन परोसा। इन नौ कन्याओं के अलावा बड़ी संख्या में पहुंचे बालक-बालिकाओं को भी भक्तिभाव से भोजन कराया गया और पूजन के बाद उपहार व दक्षिणा दी गई।

हर रूप में अपना श्रेष्ठ दे रहे योगी

योगी आदित्यनाथ अपने हर कर्म में लगातार ये साबित करते चले आ रहे हैं कि वे हर क्षेत्र में संपूर्ण हैं। बात राजनीति की हो, तो वहां वे न सिर्फ विपक्षियों के वार पर जोरदार पलटवार करते हैं। बल्कि जरूररत पड़ने पर विपक्षियों के प्रति अपनी तनमंयता को भी छलका देते हैं। दो दिन पहले नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के परनिर्वाण दिवस के मौके पर दिन निकलते ही उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर योगी आदित्यनाथ ने बता दिया कि राजनीति अलग और मानवीय दृष्टिकोण उसके इतर।

दिवाली से पहले नोएडा में पकड़ा गया 105 किलों विस्फोटक पदार्थ, एक आरोपी गिरफ्तार

- विज्ञापन -
Exit mobile version