Kanpur : शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) के फर्जी ऐप के जरिए करोड़ों की जालसाजी हुई है। शातिर बदमाशों ने शेयर मार्केट (Share Market Fraud) में निवेश के जरिए बड़े मुनाफे का ख्वाब दिखाकर व्यापारी, स्टूडेंट से लेकर महिलाओं को भी ठगा। जालसाजों ने सही जगह इन्वेस्टमेंट का टिप्स देने का झांसा दिया। फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर उनकी गाड़ी कमाई उड़ा दी। कानपुर की साइबर सेल में 8 दिन के अंदर 7 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं।
कारपोरेट अकाउंट खोलने के नाम पर 51 लाख की ठगी
कानपुर के जेके मंदिर के पास रहने वाले कारोबारी पंकज मिश्रा ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शेयर खरीदने के टिप्स मिले। बताई गई कंपनियों के शेयर में भारी उछाल देखने को मिला। रातों रात लाखों रुपए शेयर में कमा लिए। इसके बाद साइबर ठगों ने उन्हें अपने एक वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ लिया। कुछ कंपनियों के शेयर की जानकारी दी, पंकज ने उसे खरीदने का प्रयास किया, लेकिन पर्चेस नहीं कर सके।
साइबर ठग ने कहा कि इसके लिए आपको कॉर्पोरेट अकाउंट खोलना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें लिंक शेयर करके एक फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराया और पंकज ने अपने 51 लाख रुपए एप के जरिए शेयर में इन्वेस्ट कर लिया।
ऐप पर उन्हें 12.3 मिलियन का मुनाफा तो शो करने लगा, लेकिन रकम निकालने का प्रयास किया तो एप काम नहीं कर रहा था। इसके बाद संबंधित वॉट्सऐप ग्रुप पर शिकायत दर्ज कराई तो साइबर ठगों ग्रुप ही लेफ्ट कर गए। तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है।
पीयूष से भी 31 लाख की ठगी
कानपुर नवाबगंज के रहने वाले पीयूष मोहन से भी साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीयूष मोहन के मुताबिक उन्हें भी फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के जरिए शेयर इन्वेस्टमेंट से संबंधित टिप्स देकर अपने झांसे में लिया।
पीयूष ने जालसाजों के बताए कंपनियों के शेयर खरीदे और मुनाफा हुआ। साइबर ठगों ने उन्हें भी अपने वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ लिया और फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर 31.80 हजार रुपए इन्वेस्टमेंट कराया। पीयूष ने पहले पांच लाख लगाया। उनकी रकम दोगुनी हो गई।
उन्होंने ऐप के जरिए 31.80 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिया। मोबाइल में तो उन्हें एप पर 80 लाख रुपए रकम दिखाई दे रही थी, लेकिन अपनी रकम को विड्रॉ करने का प्रयास किया तो नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने ठगों के वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप पर शिकायत की तो ग्रुप से उन्हें रिमूव कर दिया गया।
महिला से 23 लाख की ठगी
ठीक इसी तरह एक ही कृष्णा नगर निवासी महिला से भी 23 लाख रुपए की ठगी की गई। महिला ने बताया कि उसे भी झांसे में लेकर फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराया गया। इसके बाद रुपए इनवेस्ट कराकर पूरी रकम हड़प ली गई। महिला ने बताया कि वह भी सोशल मीडिया के जरिए ही शातिर ठगों के संपर्क में आई और अपने नजदीकियों से उधार लेकर रुपए इन्वेस्ट कर दिया।
साइबर ठगों ने इस समय शेयर बाजार को अपना हथियार बनाया हुआ है। लोगों को करोड़ों रुपए मुनाफे का झांसा दिया। इसके बाद फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप डाउनलोड करवाकर ठगी करते हैं। एक सप्ताह के भीतर छह बड़े मामले सामने आए हैं। इसमें 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। इन सभी मामलों में रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है। जल्द ही रैकेट का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने ने बताया कि साइबर ठगों के खातों को फ्रीज कराया गया तो उनके खाते में करीब 3.50 करोड़ कैश जमा मिला है। खाते को फ्रीज करा दिया गया है।
– मनीष सोनकर, एडीसीपी क्राइम कानपुर
BY Abhilash Bajpai