spot_img
Wednesday, December 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Operation Nakabandi: कानपुर पुलिस का बड़ा अभियान, अपराधियों पर कसा शिकंजा, महज सात दिनों में ही 86 अपराधी दबोचे

kanpur News: किसी बड़ी वारदात अथवा आपात स्थिति में जिले की सीमाओं को सील करने की नाकाबंदी योजना प्रभावी सिद्ध हो रही है। DGP प्रशांत कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों को चेकिंग कराए जाने के साथ ही नाकाबंदी योजना तैयार करने का निर्देश दिया था। कानपुर में इसके तहत महज सात दिनों में ही 86 अपराधी दबोच लिए गए। पॉजिटिव रिजल्ट आ रहे है।

सुनसान स्थानों पर  लगातार की जा रही गश्त

police commissioner के आदेश के बाद थाना स्तर पर हॉटस्पाट चिन्हित कर नाकाबंदी शुरू की गई है। हर थाना क्षेत्र की सीमा पर entry and exit points के साथ ऐसे मार्गों को चिन्हित किया गया है जहां सन्नाटा रहता है। सिटी और सिटी से जुड़े इलाकों में नये मार्गों को भी शामिल किया गया है। इसे लागू करने से पहले यातायात व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई और इसके लागू होने से शहर में क्राइम का आंकड़ा गिरा।

यह भी पड़े: Unnao Rape Case: पांच साल बाद भी न्याय का इंतजार, अभी भी मिल रही हैं धमकियां…’ कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सांसद मेे उठाया मुद्दा 

जिला स्तर पर बनने वाली योजना के आधार पर ही जोन व रेंज स्तर की एकीकृत स्कीम लागू की गई। नियंत्रण कक्ष, सोशल मीडिया सेल व अभिसूचना तंत्र को भी इसकी पूरी जानकारी दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डॉयल-112 से मैसेज मिलने के बाद तुरंत स्पॉट पर थाना पुलिस को पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

नाकाबंदी लागू कर 86 अपराधी पकड़े गए

कानपुर में इसके तहत महज सात दिनों में ही 86 अपराधी दबोच लिए गए हैं। शासन से मिले निर्देशों के बाद ऑपरेशन नाकाबंदी चलाया जा रहा है। positive result सामने आ रहे हैं। सुत्रों के मुताबिक ये अभियान जारी रहेगा।

इसे भी पड़े: kanpur News: ट्रक चालक की रहस्यमय मौत… पत्नी और बहन ने छेड़ी पोस्टमार्टम हाउस में आरोपों की जंग 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts