Orai : 22 दिन पहले दंपती फायरिंग कर लूट करने वाले दो बदमाशों को कुठौंद थाना क्षेत्र से पुलिस ने मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, इनमें एक 25 हजार का ईनामी भी है। उनके पास से लूटे हुए आभूषण, 25 हजार 412 रुपये की नगदी, बाइक व अवैध असलहा बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ अलग अलग जनपदों के कई थानों में रिपोर्ट दर्ज है।
18 फरवरी को दंपती से की थी लूट
सीओ राम सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को थाना कुठौंद क्षेत्र में जालौन वाली माता मंदिर के पास देर शाम एक दंपती के साथ मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा लूट की गई थी। उन बदमाशों द्वारा गोली भी चलाई गई थी। एसओजी व सर्विलांस टीम मुखबिर और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की।
सोमवार देर रात जलौन वाली माता मंदिर के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों के आने की जानकारी मिली। संदिग्ध दिखने पर उन्हें रोका गया तो वे भागने का प्रयास करने लगे।
बचने के लिए पुलिस टीम पर करने लगे फायरिंग
उन्होंने पुलिस टीम पर फयरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये का ईनामी औरैया के थाना अयाना का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त व सलीम गुर्जर डकैत गैंग का सदस्य रिजवान उर्फ डूंडा उर्फ लूला और इटावा के थाना बकेवर का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त पंकज उर्फ रंगोली के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।
कई जिलों में विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं मुकदमें
सीओ ने बताया कि रिजवान के खिलाफ औरैया, इटावा, जालौन और कानपुर में हत्या समेत अलग अलग धाराओं में 24 मुकदमें दर्ज हैं। वहीं पंकज के खिलाफ इटावा, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद में लूट, जान लेवा हमला समेत 28 मामले दर्ज हैं।
By Abhilash Bajpai