Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। बता दें कि 18 जनवरी तक 7.72 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं और यह सिलसिला जारी है। आज भी 30.80 लाख से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इस दौरान यहां 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी हैं और 20.80 लाख तीर्थयात्री यहां दर्शन कर चुके हैं।
प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज प्रयागराज पहुंच गए हैं। वह आज करीब 5 घंटे कुंभ क्षेत्र में रहेंगे और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
इस बार प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर प्रतिदिन लाखों-करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा रहे हैं। इस दौरान कई बड़ी हस्तियां भी महाकुंभ में हिस्सा लेने प्रयागराज पहुंच रही हैं। वहीं, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी प्रयागराज पहुंचे हैं। यहां उन्होंने आज रविवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने क्या कहा?
X पर अपनी पोस्ट में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने लिखा है, ‘प्रयागराज में आस्था, भक्ति और एकता के महासमागम ‘महाकुंभ-2025′ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने का अनूठा सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके बाद लेटे हुए हनुमान जी महाराज के दिव्य दर्शन कर पूरे विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना की और सभी प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि, मंगल और स्वस्थ जीवन की कामना की।’
KRIDA News: कानपुर के विकास की नई दिशा… KRIDA से होगा विकास, आसपास के…