spot_img
Tuesday, December 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

बुलंदशहर में CHC डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज परेशान, युवक ने जमकर लगाया आरोप, वीडियो वायरल

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां स्याना CHC डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला मरीज परेशानी में दिख रहे हैं। इसी बीच एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वह CHC अस्पताल की व्यवस्था के खिलाफ जमकर पोल खोल रहा है। जहां वह कह रहा है कि पीड़ित मरीज काफी देर से डिलीवरी के लिए डॉक्टर का इंतजार कर रही थी लेकिन डॉक्टर काफी देर तक इंतजार करने के बाद अस्पताल नहीं पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

CHC अस्पताल के खिलाफ जमकर लगाया आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक अस्पताल में काफी सारे बेड बिछाए हुए हैं जिसपर मरीज भी लेटे हुए दिख रहे हैं। वीडियो में युवक की आवाज आ रही है जिसमे वह कह रहा है डॉक्टर ने आज डिलीवरी के लिए पीड़ित मरीज को सुबह काफी देर तक इंतजार करने के बाद डॉक्टर नहीं पहुंचे। वायरल वीडियो में पीड़ित महिला का पति डॉक्टर पर बड़े गंभीर आरोप लगा रहा है। पीड़ित का पति ने इंतजार करने के बाद महिला डिलीवरी के लिए नजदीकी प्राइवेट में भर्ती कराया

बुलंदशहर में सील हुआ था अस्पताल

बता दें कि, 10 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को सील कर दिया था। इस दौरान उर्मिला क्लीनिक और श्री हरि बाबा अस्पताल को भी सील किया गया था।

महिलाओं के लिए स्याना में चलाया गया मिशन शक्ति अभियान, बच्चियों को बताया ‘गुड टच और बैड टच’

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts