- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Noida परिवारवाद वाला ‘पीडीए’ अखिलेश को ‘परिवार’ पसंद है!

परिवारवाद वाला ‘पीडीए’ अखिलेश को ‘परिवार’ पसंद है!

मोहसिन खान

Noida Desk: लोकसभा चुनाव 2024 में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने नारा दिया ‘पीडीए’ यानि की पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक, नतीजा पीडीए ने विपक्ष को संजीवनी दी, अब फिर से यूपी उपचुनाव में अखिलेश पीडीए का राग अलाप रहे है, लेकिन सपा के प्रत्याशियों की सूची सामने आने के बाद भाजपा ने सपा के पीडीए के पलटवार कर दिया और कहा कि ये अखिलेश का परिवारवाद वाला ‘पीडीए’ है यानि की ये पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक नहीं बल्कि ‘परिवार डवलपमेंट ऑथरिटी’ है। दरअसल भाजपा ने ये आरोप इसलिए लगाए है, क्योंकि 9 विधानसभा सीटों पर घोषित प्रत्याशियों में से 6 प्रत्याशी ऐसे है जिनको सियासत उनकी विरासत में मिली है।

अखिलेश की पहली पंसद ‘परिवार’

- विज्ञापन -

बात केवल विधानसभा उप चुनाव की ही नहीं बल्कि अन्य चुनावों में भी देखा गया है कि भले ही सपा पीडीए का दम भरती हो, लेकिन इस पीडीए से अचानक पार्टी के ज़मीनी कार्यकर्त्ता गायब हो जाते है और उसमें सियासी घराने से ताल्लुक रखने वाले लोग चुनावी मैदान में आ जाते है। इससे पहले आपको याद होगा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा की ओर से घोषित प्रत्याशियों में से कोई भी पीडीए के पैमानों पर खरा नहीं उतरता था और इसको लेकर पल्लवी पटेल से लेकर सपा के कई नेताओं ने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की घेराबंदी की थी ओर ता ओर कई सपा विधायकों ने बागी होकर क्रॉस वोटिंग कर दी थी। और अब उपचुनाव में घोषित प्रत्याशियों में अखिलेश यादव का परिवार प्रेम खुलकर सामने आ गया।

ये भी पढ़े: जनता बेरोज़गारी की मारी, करोड़ों में खेलें ‘भिखारी’

अलीगढ़ की खैर विधानसभा से पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू की बहू डा. चारू

दरअसल करहल सीट से खुद अखिलेश के परिवार से आने वाले तेजप्रताप प्रत्याशी है, कटेहरी सीट से सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभवती वर्मा, मझवां से पूर्व सांसद रमेश बिंद की ज्योति बिंद, मीरापुर विधानसभा सीट से पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू शुम्भुल राणा और अलीगढ़ की खैर विधानसभा से पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष तेजवीर सिंह गुड्डू की बहू डा. चारू कैन को प्रत्याशी बनाया है।

बता दें कि अयोध्या की जिस मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी उपचुनाव टला हुआ है, वहां पर भी सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया हुआ है।

सपा के ‘पीडीए’ पर हमलावर भाजपा

यूपी विधानसभा उपचुनाव के शोरगुल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल पड़ा है, ख़ासतौर से भाजपा ने समाजवादी पार्टी के पीडीए को निशाने पर ले लिया है। बीजेपी नेता लगातार सपा के घोषित प्रत्याशियों के नामों को लेकर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को घेर रहे है और आरोप लगा रहे है कि सपा पीडीए के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है, क्योंकि वो पीडीए के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे है। बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है कि सपा पर परिवारवाद के आरोप लगे हो, बल्कि इससे पहले भी समाजवादी पार्टी के नेतृत्व परिवारवाद के गंभीर आरोप लगे है। हालाकि समय समय पर अखिलेश यादव की ओर से परिवारवाद के मुद्दे पर बयान आते रहे है, एक बार तो अखिलेश यादव ने यहां तक कहा कि जिनका परिवार ही ना हो तो वो परिवार का महत्तव क्या जाने।

ये भी पढ़े: Ghaziabad: गाज़ियाबाद में सपा ने सबको चौकाया, खेल दिया दलित कार्ड

- विज्ञापन -
Exit mobile version