- विज्ञापन -
Home Uttar Pradesh Kanpur कानपुर में लोगों को मिलेगी राहत, कूड़ा व्यवस्था की समस्या का जल्द...

कानपुर में लोगों को मिलेगी राहत, कूड़ा व्यवस्था की समस्या का जल्द निकलेगा हल, IIT टीम तैयार करेगी रोडमैप

Kanpur: बढ़ते शहरीकरण और औद्योगिक नगरी होने के बीच कानपुर महानगर में ठोस कचरा निस्तारण एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है। कूड़ा निस्तारण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। अब आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने इस समस्या के समाधान का बेड़ा उठा लिया है। पांच वैज्ञानिकों की टीम इसके लिए पूरा रोडमैप बनाकर देगी। कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी के डीन प्रोफेसर सच्चिदानंद त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आईआईटी कानपुर से सहयोग मांगा था। इसके लिए एक राउंड बैठक हो चुकी है। हम कानपुर नगर निगम को पूरा रोडमैप बनाकर देंगे। यहां प्रोजेक्ट सफल होने के बाद पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

प्रोजेक्ट के सफल संचालन को बनेगी एक समन्वय समिति

- विज्ञापन -

प्रोफेसर त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वेस्ट मैनेजमेंट (कूड़ा निस्तारण) पर आईआईटी कानपुर के निदेशक मणींद्र अग्रवाल से सहयोग मांगा था। इसके बाद कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी में सिविल इंजिनियरिंग, एनवायरमेंट, केमिकल और बायो साइंसेज एंड बायो इंजिनियरिंग विभाग के पांच प्रोफेसरों की टीम ने रोडमैप तैयार करने के लिए कानपुर के डीएम और नगर आयुक्त के साथ बैठक की। बैठक में सहयोग के तरीकों पर चर्चा हुई, जिसके बाद प्रारूप बन कर तैयार हो चुका है। उन्हें पूरा डेटा दिया जाएगा। प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए एक समन्वय समिति बनेगी, जिसमें कानपुर नगर निगम के प्रतिनिधि और आईआईटी कानपुर का एक सदस्य होगा।

फिलहाल 1200 टन कचरे का निस्तारण

कानपुर के पनकी में नगर निगम का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाया गया था। इस प्लांट की क्षमता तो करीब 1500 टन कचरे के निस्तारण की है, लेकिन आंकड़ों से पता चलता है कि यहां फिलहाल हर दिन 1200-1300 टन ठोस कचरे का निस्तारण ही हो पा रहा है।

सीएसए ने आठ वर्षों के शोध के बाद तैयार की जौ की “आजाद 34”, ऊसर भूमि पर 37 क्विंटल पैदावार की उम्मीद

उत्तर प्रदेश में शहरी निकायों की संख्या – 762

कचरा पैदा होता – 20,114 टन प्रतिदिन
निस्तारण क्षमता – 14,771 टन प्रतिदिन
अनिस्तारित कचरा – 5343 टन प्रतिदिन
ग्रामीण क्षेत्रों का कचरा – 11,959 टन प्रतिदिन
मौजूदा निस्तारण क्षमता – 7605 टन प्रतिदिन
अनिस्तारित कूड़ा – 4354 टन प्रतिदिन
कुल अनिस्तारित कचरा – 9697 टन प्रतिदिन

- विज्ञापन -
Exit mobile version