Kanpur News: किदवई नगर महिला महाविद्यालय में आयोजित पिंक रोजगार मेले में बड़ी संख्या में युवतियां नौकरी की चाह में आ पहुंची। बड़े ही आत्मविश्वास के साथ युवतियों ने आवेदन किया। योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए कंपनियों को बायोडाटा दिया। शाम तीन बजे तक साक्षात्कार की प्रक्रिया चली। जिसमें 164 युवतियों की नौकरी का सपना पूरा हो गया। उन्हें मौके पर ही नियक्ति पत्र सौंपा गया। नियुक्ति पत्र पाकर युवतियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बेंगलुरु और अहमदाबाद की कंपनियां भी पहुंची
पिंक रोजगार मेले में कुल 12 कंपनियां पहुंची थी जिनमें एक बेंगलुरु और दो अहमदाबाद की कंपनी थी। शेष कानपुर की लोकल कंपनियां थी। General Duty Assistant, Technical Operator, Telecalling Recruitment Officer, Recruitment Executive, Logistics Executive, Line Operator, HR Executive, Executive IT और telecallerजैसे पदों पर नौकरी का मौका था। इन पदों के लिए हाईस्कूल से लेकर PG व MBA और IIT व polytechnic की योग्यता की मांग की गई थी।
यह भी पड़े: Kanpur News: होटल के कमरे में महिला मित्र के साथ पहुंचे युवक की रहस्यमय मौत, पुलिस जांच में उलझा मामला
ज्यादातर ने स्थानीय कंपनियों में ही किया आवेदन
कुछ पदों पर 18 से 50 वर्ष के आवेदकों को भी नौकरी का मौका था। इसमें 8000 रुपये से लेकर 26000 रुपये तक वेतन ऑफर किए गए थे। ज्यादातर युवतियों ने स्थानीय कंपनियों में ही नौकरी के लिए आवेदन किया था। हालांकि, रिक्त पदों के सापेक्ष कम आवेदन आने से महज 25 प्रतिशत पदों पर ही चयन की प्रक्रिया पूरी हो सकी। मेले का शुभारंभ राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया। सहायक निदेशक सेवायोजन उज्ज्वल सिंह ने बताया कि चयनित युवतियों को नियुक्ति पत्र भी दे दिया गया। 28 नवंबर को सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
राज्यमंत्री ने किया मेले का शुभारंभ
कैरियर सेवा योजना सेल एवं सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित मेले का शुभारंभ राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक सेवायोजन उज्ज्वल कुमार सिंह, प्रिया गौतम (रोजगार सहायता अधिकारी), गौरवेन्द स्वरूप (सचिव- महिला महाविद्यालय पी जी कॉलेज कानपुर), प्राचार्या अंजू चौधरी, प्रो प्रज्ञा श्रीवास्तव (संयोजिका कैरियर सेवा योजना सेल) मौजूद रहीं।
इसे भी पड़े: CYBER FRAUD: कानपुर में साइबर ठगों ने रिटायर डॉक्टर को बनाया शिकार, करोड़ो की ऐसे की ठगी