नोएडा(गौतमबुद्धनगर)। थाना सेक्टर-39 पुलिस के साथ मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके पास से दिल्ली से चोरी की एक मोटरसाईकिल और तमंचा बरामद किया है।
पकड़ा गया बदमाश बुराड़ी दिल्ली के नत्थूपुरा इलाके का रहने वाला अज उर्फ रामनिवास है। पुलिस के मुताबिक अज सेक्टर-39 थाने के गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में फरार चल रहा था।
मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे पकड़ते वक्त ये मुठभेड़ हुई। पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए बदमाश को हिरासत में ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।