उन्नाव-ऑनलाइन गेम के मकड़जाल में फंसा यूपी पुलिस का सिपाही अब कर्ज़ा उतारने के लिए विभाग से गुहार लगा रहा है, दरअसल हुआ यूं कि यूपी के उन्नाव ज़िले में डायल 112 ऑफिस में तैनात सिपाही सूर्यप्रकाश को ऑनलाइन गेमिंग का चस्का ऐसा लगा कि जनाब ने पहले तो तनख्वाह गंवाई और फिर उसके जमा पूंजी भी ऑनलाइन गेम में लगा दी, अब पैसा पल्ले नहीं बचा तो फिर सिपाही सूर्यप्रकाश ने 15 लाख का लोन लिया और फिर से ऑनलाइन गेम खेलना शुरू कर दिया। यानि कुल मिलाकर ऑनलाइन गेम के चस्के ने खुखल कर दिया और उसको 15 लाख का फटका लग गया, अब लोन कंपनी ने पैसा वापिस करने को कहा तो सिपाही ने अपने ही विभाग पर इमोशनल अत्याचार कर दिया।
कर्ज में डूबे सिपाही ने वायरल की इमोशनल वीडियो
ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में फंसकर 15 लाख के कर्ज में डूबे सिपाही सूर्यप्रकाश ने अपनी एक वीडियो बनाई और उसको एसपी उन्नाव दीपक भूकर को भेज दिया, वहीं सिपाही का ये वीडियों तेज़ी के साथ वायरल हो गया। वायरल वीडियों में सिपाही बोल रहा है कि उसने ऑनलाइन गेमिंग के लिए 15 लाख का लोन लिया था और वो सारा पैसा गेम में हार गया, सिपाही वीडियों में आगे बोल रहा है कि एसपी साहब और सभी पुलिसकर्मियों के खाते से 500-500 रूपए काटकर मुझे दे दीजिए, ताकि मै अपना कर्ज़ा उतार सकूं, अगर मै कर्जा नहीं उतार पाया तो मैं आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाउंगा, मेरा जीवन बर्बाद हो गया।
एसपी दीपक भूकर ने दिए जांच के आदेश
सिपाही के ऑनलाइन गेमिंग के नशे का मामला सामने आने के बाद एसपी उन्नाव दीपक भूकर ने जांच के आदेश दे दिए है, जांच के लिए गठित कमेटी कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है, जिसमें सबसे अहम् बात ये है कि आखिरकार सिपाही सूर्यप्रकाश कितने वक्त से और किस साइट पर ऑनलाइन गेम खेल रहा था और क्या उसने लोन लिया भी है या नहीं और अगर लोन लिया है तो किस कंपनी से लिया और कितने समय के लिए लिया, फिलहाल सिपाही का ये वीडियो पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मोहसिन खान