spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Prayagraj News: खुद को TTE बताकर लिए यात्रियों से Rs 500…ठगी का ऐसा तरीका जिसे जान हो जाएंगे हैरान

Prayagraj News: प्रयागराज के छिवकी स्टेशन पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। मैसूर एक्सप्रेस में एक नकली TTE यात्रियों से पैसे वसूलता पकड़ा गया। खुद को TTE बताकर यात्रियों से धौंस जमाने वाले इस युवक की पोल तब खुली जब यात्रियों ने उसकी असलियत भांपकर असली TTE को सूचना दे दी। रेलवे पुलिस ने युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

जानें पूरा मामला

घटना 8 नवंबर की रात की है। वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस के एस-3 कोच में मिर्जापुर के दो यात्री मुनव्वर अली और मोहम्मद कैफ जनरल टिकट लेकर यात्रा कर रहे थे। ट्रेन में मिर्जापुर के रहने वाले विजय कुमार सरोज ने खुद को TTE बताकर उनसे मुलाकात की और कहा कि वह जनरल टिकट को स्लीपर का बना सकता है। इस पर उसने दोनों यात्रियों से 500-500 रुपये लिए और जनरल टिकट को स्लीपर का टिकट बना दिया।

यह भी पड़े: Saharanpur News: बस में जमकर चले लात और घुसे…परिवार में सीट को लेकर छिड़ी जंग 

शक हुआ की यह असली टीटीई नही

थोड़ी देर बाद यात्रियों को शक हुआ और उन्होंने असली TTE को इसके बारे में बताया। जैसे ही ट्रेन छिवकी स्टेशन पहुंची, विजय कुमार को पकड़कर जीआरपी को सौंप दिया गया। जीआरपी ने जांच में पाया कि विजय खुद को रेलवे का कर्मचारी बता रहा था लेकिन उसके पास से मिला कार्ड उसकी असली पहचान की पुष्टि नही कर पाया था।

यह भी पड़े: Noida News: थाने से चंद कदमों की दूरी पर लाखों की ज्वेलरी और कैश पर चोरों का धावा, जानें पूरा मामला 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts