Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर लाखों लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। महाकुंभ में सिर्फ देश ही नहीं विदेशी श्रद्धालुओं की भारी संख्या में इसमे शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं एक रूसी श्रद्धालु पहली बार महाकुंभ में आई हैं और उन्होंने ANI से बातचीत भी की है, तो चलिए जानते हैं इस खबर को विस्तार से…
महाकुंभ को लेकर रूसी श्रद्धालु ने क्या कहा?
महाकुंभ को लेकर रूसी श्रद्धालु ने कहा कि, ‘मेरा भारत महान है, भारत महान देश है। हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। यहां हमें असली भारत के दर्शन हो रहे हैं और असली ताकत भारत के लोगों में है। मैं इस पवित्र स्थान के लोगों के उत्साह से कांप रहा हूं, मुझे भारत से प्यार है।’ गौरतलब है कि पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। लाखों श्रद्धालु आज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे। हिंदू धर्म के सबसे बड़े धार्मिक पर्व को लेकर श्रद्धालुओं के मन में उत्साह देखा जा रहा है।
#WATCH | Prayagraj | A Russian devotee at #MahaKumbh2025, says, "…'Mera Bharat Mahaan'… India is a great country. We are here at Kumbh Mela for the first time. Here we can see the real India – the true power lies in the people of India. I am shaking because of the vibe of the… pic.twitter.com/vyXj4m4BRs
— ANI (@ANI) January 13, 2025
गौर कैसकेड्स सोसाइटी में मनाया गया श्री राम जन्मभूमि मंदिर पाटोत्सव, बढ़-चढ़कर लोगों ने लिया हिस्सा
बता दें कि, 13 जनवरी से शुरू होकर महाकुंभ का पावन पर्व 26 फरवरी तक चलेगा। मान्यता है कि यह महाकुंभ 144 साल बाद आया है और इसलिए इसे बेहद खास माना जा रहा है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी को किया जाएगा। हिंदू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार महाकुंभ में डुबकी लगाने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और उसे आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।
त्रिवेणी संगम पर कितने श्रद्धालुओं ने किया स्नान?
रविवार रात 10 बजे तक 85 लाख श्रद्धालु यहां स्नान कर चुके हैं। आपको बता दें कि शनिवार (11 जनवरी) को 34 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया था। वहीं, रविवार रात 10 बजे तक 50 लाख श्रद्धालुओं ने यहां स्नान किया। इस तरह दो दिनों में 85 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया है।
क्या आपका भाग्य आपका साथ दे रहा है? नवम भाव और गुरु: आपकी सफलता की कुंजी