Prayagraj News: प्रयागराज के शीतलपुर गांव में बुधवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बीएससी के छात्र रंजीत सिंह (22) पर थरवई थाना क्षेत्र के आरा मशीन चौराहे के पास आठ से दस हमलावरों ने बमबाजी और फायरिंग कर दी। पेट में गोली लगने से रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत SRN अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानें पूरा मामला
रंजीत सिंह हाल ही में गांव में एक cricket tournament आयोजित करने के बाद बुधवार को मैच खेलकर घर लौट रहा था। तभी पल्सर और अन्य बाइकों पर सवार हमलावरों ने उसे चौराहे पर घेर लिया। गालीगलौज के बाद उन्होंने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। पुलिस की मदद से घायल रंजीत को अस्पताल पहुंचाया गया।
यह भी पड़े: गाजियाबाद की आंगनबाड़ियों में AI का जादू.. बच्चों की अटेंडेंस और पड़ने के उत्साह में जबरदस्त उछाल
पुरानी रंजिश कारण
रंजीत के बड़े भाई मंजीत सिंह ने बताया कि गांव के निवासी प्रद्युन सिंह के मकान पर कब्जे को लेकर दबंगों से विवाद चल रहा था। रंजीत ने इस विवाद में हस्तक्षेप किया था। जिससे हमलावर रंजिश रखने लगे। पिछले दिनों से रंजीत को फोन पर धमकियां मिल रही थी। बुधवार को उसे निशाना बनाकर जान से मारने की कोशिश की गई।
पुलिस की कार्रवाई
थरवई के ACP चंद्रपाल सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार का बयान दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
यह भी पड़े: Amroha News:गौशाला में गायों की मौत और शवों के अपमान पर हुआ हंगामा, बजरंग दल ने किया प्रदर्शन,देखें वीडियो