spot_img
Thursday, December 26, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

प्रयागराज में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, राज्य सरकार ने आखिर क्यों लिया ये फैसला 

UP School Closed: यूपी के प्रयागराज जिले में अचानक सभी बोर्ड के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। प्रयागराज जिले में इन दिनों महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। ऐसे में कल यानि 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ 2025 के लिए ट्रैक दोहरीकरण परियोजना का उद्घाटन करने प्रयागराज जिले में आ रहे हैं। ऐसे में जिले में कई रूट बदले गए हैं। इन्हीं कारणों से राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने सभी स्कूल बंद कर दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है।

नोटिस में क्या कहा गया?

नोटिस में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिले में आगमन और यातायात डायवर्जन के मद्देनजर जिले के सभी परिषदीय मान्यता प्राप्त अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों और सभी बोर्ड तथा हिंदी/अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के हित में 13 दिसंबर 2024 को स्कूल में ऑफलाइन शिक्षण कार्य बंद रहेगा। इसके साथ ही सभी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियां संचालित होंगी। उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए।

Bareilly News: दबंगों ने जेल वार्डन को पीटा, रुपये छीनकर फरार, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जिले में प्रयागराज और वाराणसी के बीच ट्रैक दोहरीकरण और कड़ी गंगा रेल पुल के कार्य का उद्घाटन करने वाले हैं। इस ट्रैक दोहरीकरण के बाद प्रयागराज और वाराणसी के बीच ट्रेनों के संचालन की औसत गति 100 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी। इस बार महाकुंभ 2025 में देश-विदेश के कोने-कोने से करीब 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। ऐसे में भारतीय रेलवे भी महाकुंभ 2025 के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। रेलवे ने वाराणसी-प्रयागराज रेल लाइन दोहरीकरण और गंगा रेल पुल का काम पूरा कर लिया है और इसका उद्घाटन करने खुद पीएम मोदी जिले में आ रहे हैं।

Meerut police action: एसएसपी का बड़ा एक्शन, गोकशी रोकने में नाकाम पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts