अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘युवा विरोधी भाजपा द्वारा छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय कृत्य है। प्रयागराज में UPPSC में धांधली रोकने की अभ्यर्थियों ने मांग उठाई तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो गई। हम फिर दोहराते हैं: नौकरियां भाजपा के एजेंडे में नहीं हैं। हम युवाओं के साथ हैं।’ बता दें कि छात्र पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग कर रहे हैं। अखिलेश ने आगे लिखा, ‘अब हर हाथ में लहराएगा तिरंगा!, भाजपा का जुल्म बर्दाश्त नहीं होगा!’
- विज्ञापन -‘योगी बनाम प्रतियोगी’ छात्र हुआ माहौल!
आज उप्र के प्रतियोगी परीक्षाओं के हर अभ्यर्थी, हर छात्र, हर युवक-युवती की ज़ुबान पर जो बात है वो है:
‘नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं’!
उन्होंने चलवाया लाठी-डंडा
‘नौकरी’ नहीं जिनका एजेंडा!नहीं चाहिए अनुपयोगी सरकार!!
भाजपा सरकार… pic.twitter.com/pCKcDHFbti
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 12, 2024
मायावती का आया बयान
यह मामला यहीं तक नहीं रुका बसपा प्रमुख और यूपी के पुर्व सीएम मायावती ने कहा है कि, पीसीएस और आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा एक ही दिन कराई जाए। उन्होंने प्रतियोगी छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज की भी निंदा की है।
1. मा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज एक अहम फैसले में यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 को वैध व संवैधानिक करार दिए जाने के फैसले का स्वागत। इससे यूपी में मदरसा शिक्षा को लेकर उपजे विवाद व हजारों मदरसों की अनिश्चितता को अब निश्चय ही समाप्त होने की संभावना। इस पर सही से अमल जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) November 5, 2024
छात्र क्यों कर रहे प्रदर्शन?
बता दें कि लोक सेवा आयोग की PCS प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को और RO-ARO प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को प्रस्तावित है। छात्र इस दो दिवसीय परीक्षा के फैसले और नॉर्मलाइजेशन लागू करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि जब तक आयोग एक दिवसीय परीक्षा कराने का नोटिस जारी नहीं करता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
पत्नी ने खुद को आग लगा जीवन किया खत्म, बचाने आया पति बुरी तरह झुलसा