spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

खराब लिफ्ट की समस्या जल्द होगी खत्म, संचालक के खिलाफ योगी सरकार ने लागू किया नया बिल

Kanpur News : शहरों में बन रहीं गगनचुंबी इमारतों में अगर आप फलैट लेते हैं तो सबसे पहले यह जरूर जानने की कोशिश करते हैं कि वहां पर आने जाने के लिए लिफ्ट की क्या व्यवस्था की गई है। अक्सर इस प्रकार की खबरें हमे सुनाई देती हैं कि लिफ्ट खराब होने से उसमें कई कई घंटों तक फंस कर लोगों की हालत खराब हो जाती थी और कई बार लोग अपनी जान तक गवां चुके हैं, लेकिन लिफ्ट संचालकों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती थी।

ऐसे में सरकार के एक नए फरमान से खराब लिफ्ट लगाने वालों पर लगाम लगेगी। यूपी में लिफ्ट एंड एस्केलेटर्स बिल पास होने से लोगों को खराब लिफ्ट व एस्केलेटर्स की समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। क्योंकि नए बिल के मुताबिक लिफ्ट संचालक के खिलाफ जुर्माना व अन्य कार्रवाई भी की जा सकेगी।

कानपुर में सैकड़ों की संख्या में लगी हैं लिफ्ट

कानपुर शहर के पॉश इलाकों में शुमार किदवई नगर, काकादेव, स्वरूप नगर, आर्य नगर सहित सिटी में सैकड़ों की संख्या में लिफ्ट लगी हुई हैं। इनमें ज्यादातर अपार्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफिसेज आदि शामिल हैं। वहीं कई शॉपिंग मॉल व मार्केट्स के अलावा रेलवे स्टेशन आदि में एस्केलेटर्स भी लगे हुए हैं।

अक्सर बीच रास्ते में लिफ्ट, एस्केलेटर्स खराब होने की शिकायत रहती है। उसमें लोग फंस जाते हैं, लेकिन जिम्मेदार मशीन की खराबी बताकर मामले को टरका देते हैं, जिसके बाद उनपर कोई कार्यवाही नहीं हो पाती थी।

कचहरी कैम्पस में कई बार लिफ्ट में फंसे रहे लोग

पिछले साल कलेक्ट्रेट व इससे पहले कचहरी कैम्पस लिफ्ट खराब हो गई थी। इसकी वजह से वकील, इम्प्लाई व अन्य लोग फंस गए। अंदर फंसे लोग शोर मचाते रहे थे, लेकिन किसी को जानकारी नहीं हो सकी थी। बहुत देर से लिफ्ट आने का वेट कर रहे लोगों ने जब जानकारी दी तब उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सका था।

वहीं वर्ष 2019 में अहिरवां के एक अपार्टमेंट में एयरफोर्स कर्मी की लिफ्ट की डक में गिर कर मौत हो गई थी। वह 9वें फ्लोर पर लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन लिफ्ट आए बगैर ही चैनल खुलने पर जैसे ही उन्होंने पैर अंदर रखा, लिफ्ट की डक में गिर गए थे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts