spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

District Kasganj: नगर पालिका प्रशासन कर रहा महापुरुषो व शहीदो का अपमान

Astro sumit vijayvergiy

शहीदो के शिलाफकम के पास स्थित है मूत्रालय, उठती है दुर्गंध

District Kasganj: जनपद कासगंज के कस्बा गंजडुण्डवारा में नगर पालिका के जिम्मेदार एवं जनप्रतिनिधि महापुरुषों एवं शहीदों के सम्मान में उदासीन हैं।नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित गांधी पार्क में शहीदों के सम्मान में पालिका प्रशासन द्वारा बनाए शिलाफलकम एवं चौक चौराहे पर महापुरुषों की स्थापित प्रतिमाओं (statues of great men) की दुर्दशा देख गौरवान्वित होने की बजाय लोगों शर्मिंदगी महसूस जब शहीदों के सम्मान में केंद्र सरकार – द्वारा मेरा माटी मेरा देश अभियान क चला और शिलाफलकम के मक्ष सम्मान के लिए शपथ प ग्रहण कार्यक्रम भी हुआ ।लेकिन आज यह भी धूल व आवारा पशुओ के मल मूत्र से पटी हुई है।

महाराणा प्रताप की लगी प्रतिमा

जिन्होंने देश और आने — वाली पीढ़ी (generation) के लिए अपना सर्वस्व र न्यौछावर कर दिया था। जिनकी ने प्रतिमाएं सम्मान की प्रतीक होती हैं। उनके कार्यों और बलिदानों को महसूर कराती है।वह भी अनदेखी के चलते दुर्दशा का शिकार है।कस्बे के चौक- चौराहों पर महाराणा प्रताप, डा. भीमराव आंबेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की लगी प्रतिमाएं अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है।पालिका की उदासीनता के चलते सब की सब बदहाल स्थिति में हैं। इनके सम्मान में प्रतिमाएं एवं शिलाफलकम तो लगाए गए जब कोई त्योहार पड़ता है तो प्रतिमाओं की सफाई कराई जाती रही लेकिन इनका रुटीन रखरखाव साफ-सफाई मे पालिका प्रशासन व जनप्रतिनिधि उदासहीन है।

ये भी पढ़े: ‘बंटोगे तो कटोगे’ के साथ उपचुनाव में बीजेपी, ‘‘कमल’ होगा निशान, हिन्दुत्व रहेगी पहचान

शहीदो के शिलाफकम के पास स्थित है मूत्रालय

Public Outrage as Urinal Near Martyrs’ Memorial Disrespects Heroes

हद तो तब होती है कि जब शहीदो के सम्मान मे बनाए गए शिलाफलकम को पालिका परिसर के सामने गांधी पार्क के पास बने मूत्रालय के समीप बना दिया जाता है।जो कि दुर्दशा से युक्त है।ऐसी स्थिति मूत्रालय से उठने वाली दुर्गंध वातावरण के साथ शहीदो का अपमान भी करती नजर आती है।जिसको लेकर लोगों मे रोष है।

ये भी पढ़े: The Mid Post- हाल-ए-उपचुनावः- खैर में होगा मुकाबला दिलचस्प, बीजेपी की दांव पर प्रतिष्ठा

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts