spot_img
Friday, March 14, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

प्रयागराज जा रहे भाजपा प्रदेश मंत्री का एक्सीडेंट, एक शख्स की मौके पर मौत

Rae Bareli Road Accident: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां के मिल एरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में भाजपा के प्रदेश मंत्री और उनके साथी घायल हो गए। वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार को रायबरेली-प्रयागराज हाईवे पर प्रगतिपुरम मोहल्ले के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी, तो चलिए जानते हैं इस खबर को विस्तार से….

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, प्रगतिपुरम मोहल्ले के पास तेज रफ्तार जा रही कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तकिया कलां हरचंदपुर निवासी मौलाना जफर हसनी (67) को मृत घोषित कर दिया। बड़ा कुआं निवासी अब्दुल कादिर का इलाज चल रहा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नामांकन की कल आखिरी तारीख, BJP कब करेगी अंतिम लिस्ट जारी

प्रयागराज जा रहे मंत्री हुए घायल

इस हादसे में भाजपा संगठन के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा और उनके साथी भानु तिवारी भी घायल हुए हैं। अभिजात मिश्रा ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ प्रयागराज जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम वह शहर के रतापुर चौराहे के पास स्थित एक होटल में रुके थे। कुछ देर बाद वहां से निकले तो आगे बढ़े ही थे कि सड़क पर कार की टक्कर से दो लोग घायल मिले।

हादसे में मौलाना जफर हसनी की मौत

इस पर भाजपा नेता अपने साथियों के साथ वहां रुक गए। इसी बीच एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे भाजपा के प्रदेश मंत्री और उनके साथी भानु तिवारी भी घायल हो गए। मिल एरिया थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे में मौलाना जफर हसनी की मौत हो गई और शव को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

UP Job : जेवर में बन रहा विश्व स्तरीय एयरपोर्ट, नौकरी के सामने आए बेहरीन अवसर, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई ?

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts