Kanpur : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) का बुधवार को 39वां दिन रहा। जबकि यूपी में यात्रा का छठा दिन रहा। राहुल की यात्रा लखनऊ (Lucknow) के बंथरा से उन्नाव (Unnao) पहुंची। यहां राहुल ने करीब डेढ़ घंटे में 13 किलोमीटर का रोड शो किया। इसके बाद यहां से वह कानपुर पहुंचे। यहां के घंटाघर चैराहे पर राहुल ने जनसभा की। जिसमें अंबानी-अडाणी के नाम पर सरकार को घेरा।
नौकरी और पेपर लीक के नाम पर भी जमकर निशाना साधा। फिर टाटमिल चैराहा होते हुए चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। यहां से राहुल चार्टेड प्लेन से दिल्ली चल गए। इसके बाद यात्रा 2 दिन, 22 और 23 फरवरी को ब्रेक लेगी। 24 फरवरी को यात्रा फिर मुरादाबाद से शुरू होगी।
भर्ती करते हैं, लेकिन पेपर लीक करा देते
अपने संबोधन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi Yatra) ने कहा कि टाटा, अंबानी, बिरला, इस देश के नए राजा है। कहा कि आपको सताया जा रहा है। भर्ती करते हैं, लेकिन पेपर लीक करा देते हैं। युवाओं से कहा जितना चिल्ला सकते हो चिल्लाओ, आपको रोजगार नहीं मिलेगा।
कांग्रेस (Congress) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उन्नाव से कानपुर पहुंची। यहां से यात्रा पनचक्की चैराहा, नरौना माल रोड चैराहा, घसियारी मंडी, हूलागंज चैराहा गणेश मंदिर होते हुए घंटाघर पहुंची। राहुल की अगवानी के लिए प्रमुख कांग्रेसजनों एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं
इस दौरान राहुल ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं। देश की सबसे बड़ी 10 कंपनियों में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग की कोई भागीदारी नहीं है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा क्रांतिकारी कदम जातीय जनगणना की जानी जरूरी है। आगे उन्होंने कहा कि हम फाइनेंशियल सर्वे कराएंगे। लोगों के पास कितना धन है, हकीकत पता चल जाएगी।
राहुल ने राम मंदिर आयोजन पर कही ये बात
नरेंद्र मोदी नहीं चाहते हैं कि पिछड़े, आदिवासी दलितों को आगे बढ़ाया जाए। राम मंदिर (Ram Mandir) आयोजन में कितने दलित, आदिवासी और पिछड़े हैं। वहां आपने अंबानी को देखा, लेकिन दलित-पिछड़ों को नहीं देखा होगा।
राहुल गांधी की सुरक्षा में पुलिस के साथ रही पीएसी
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा में पुलिस और पीएसी के पुख्ता इंतजाम किए गए। एक कंपनी पीएसी के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। कांग्रेस नेता को जेड प्लस सुरक्षा मिली है। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि तय मार्ग पर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त किया गया था।
चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए राहुल
राहुल की न्याय यात्रा घंटाघर से निकलकर टाटमिल चैराहा होते हुए चकेरी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। यहां से राहुल चार्टेड प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इसके बाद यात्रा 2 दिन का ब्रेक लेगी। 24 फरवरी को फिर मुरादाबाद से यात्रा की शुरुआत होगी।
ड्रोन उड़ा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
उन्नाव में राहुल की यात्रा में ड्रोन कैमरा उड़ा रहे युवक को एनएसजी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। शुक्लागंज के मरहला चैराहे पर युवक ड्रोन से राहुल का वीडियो शूट कर रहा था। इसी दौरान सुरक्षा एजेंसी हरकत में आई। पकड़ा गया युवक यू ट्यूबर बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।