spot_img
Thursday, March 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Raja Bhaiya controversy: राजा भैया की पत्नी पर अक्षय प्रताप के गंभीर आरोप, बोले- ‘असली चेहरा सामने लाना जरूरी’

Raja Bhaiya controversy: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में भानवी सिंह द्वारा दिल्ली के सफदरजंग थाने में राजा भैया के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर ने इस विवाद को और बढ़ा दिया है। इस एफआईआर में उन्होंने मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं और अपने बेडरूम में हुई कई निजी बातों का भी खुलासा किया है।

इसी विवाद के बीच, राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी पर तीखे हमले किए हैं। अक्षय ने कहा कि भानवी सिंह का असली चेहरा अब सबके सामने लाना जरूरी है और ये सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजा भैया ने कभी इस मामले पर कुछ नहीं कहा, लेकिन भानवी का आचरण एक पत्नी के रूप में उचित नहीं है।

अक्षय प्रताप का दावा है कि 1995 में राजा भैया से विवाह के बाद भानवी सिंह को भदरी से विशाल चल-अचल संपत्ति दी गई। इसमें प्रतापगढ़ के खेत, बाग, दिल्ली में शानदार बंगला, उत्तराखंड में सेब के बाग और दो व्यापारिक संस्थान शामिल थे। साथ ही उन्हें भारी मात्रा में आभूषण और गहने भी दिए गए। अक्षय का कहना है कि भानवी सिंह की संपत्ति राजा भैया से भी अधिक हो गई है और वे कई वर्षों से उनसे ज्यादा आयकर रिटर्न भरती हैं।

Sanjay Nishad on BJP: बीजेपी में विभीषणों का बोलबाला, पार्टी में मचा हड़कंप

अक्षय ने बताया कि भानवी ने अदालत में राजा भैया से 10 लाख रुपये प्रति माह का खर्च मांगा था, लेकिन जब यह रकम उनके शौकों को पूरा करने में नाकाफी साबित हुई तो उन्होंने अपनी मांग बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये और 25 लाख रुपये प्रति माह कर दी। अक्षय ने दावा किया कि ये सभी आरोप प्रमाणित हैं और इनके अभिलेख अदालत से प्राप्त किए जा सकते हैं।

इस बीच, Raja Bhaiya की बेटी राघवी सिंह ने भी इस विवाद में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी नानी को मोहरा बनाने का आरोप लगाते हुए अक्षय प्रताप पर निशाना साधा।

Raja Bhaiya और भानवी सिंह के बीच यह विवाद अब राजनीतिक और पारिवारिक दोनों ही मोर्चों पर चर्चा का विषय बन चुका है। हालांकि, राजा भैया ने इस मुद्दे पर अब तक चुप्पी साध रखी है, लेकिन अक्षय प्रताप सिंह की ओर से बार-बार भानवी सिंह के खिलाफ हमले जारी हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts