spot_img
Wednesday, April 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Rajnagar Extention: 21DAYS फिटनेस चैलेंज कपल स्पेशल का भव्य समापन..जानें पूरा मामला

UP News: राज नगर एक्सटेंशन के फिटनेस फ्रीक ग्रुप द्वारा आयोजित 21 दिनों के फिटनेस चैलेंज का समापन समारोह City Forest में धूमधाम से मनाया गया। यह खास चैलेंज 27 अक्टूबर से शुरू हुआ था। जिसमें Couples को हर दिन मिलकर 5 किमी की दूरी तय करनी थी। व्यक्तिगत प्रतिभागियों को भी इसमें शामिल होने का मौका दिया गया।यह वर्चुअल फिटनेस इवेंट था।

जहां लोग अपनी सुविधानुसार कभी भी और कहीं भी फिटनेस एक्टिविटी कर सकते थे। इस आयोजन में 50 से अधिक सोसाइटियों के लोगों ने हिस्सा लिया और स्वस्थ एवं स्वच्छ राज नगर एक्सटेंशन का संदेश फैलाया।

समापन समारोह की झलकियां

करीब 300 लोगों ने समारोह में भाग लिया। मुख्य अतिथि, वरिष्ठ नागरिक और एथलीट महिपाल सिंह और मुकेश सहलोत ने फिट रहने के टिप्स दिए और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उत्साही प्रतिभागियों ने साझा किया कि यह चैलेंज उनकी जीवनशैली में बड़ा बदलाव लेकर आया। अब वे रनिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना चुके हैं।

यह भी पड़े: Bulandshahr News: गंगा के बीच ‘खेती की लूट’, प्रशासन आया एक्शन मोड में 

Ganga Sustainability रन में विजेताओं का सम्मान

समारोह में ऋषिकेश में हुए Ganga Sustainability रन में शानदार प्रदर्शन करने वाले महिपाल सिंह, मुकेश सहलोत, प्रवीण त्यागी और सुमित दक्ष को सम्मानित किया गया।

यह भी पड़े: Ghaziabad News: महिला सुरक्षा के दावों की खुली पोल, दिनदहाड़े स्कूटी सवार लड़कियों पर थार सवार युवकों का कहर 

फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश

इस मौके पर फिटनेस फ्रीक ग्रुप के दीप सत्यवली, अनुज शर्मा, विमल शर्मा, सुधीर त्यागी, यशपाल जांगिड़, अमित सिलावट और संतोष कुशवाहा ने सभी को स्वस्थ जीवन जीने और फिटनेस को अपनाने का आग्रह किया। यह आयोजन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का माध्यम बना, बल्कि समुदाय में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts