मोहसिन खान
संभल: कल्कि अवतार की भूमि पर 146 साल पुराना मंदिर-मस्जिद विवाद, क्या है इसका इतिहास?
नोएडा डेस्क: अयोध्या में प्रभु श्रीराम का अवतार, मथुरा में कृष्ण का अवतार और ऐसे ही यूपी के संभल में भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि भगवान का अवतार होगा और ये मंदिर सर्वे वाली शाही जामा मस्जिद से करीब 200 मीटर दूर है। हिंदू पक्ष ने ये दावा किया हुआ है कि जामा मस्जिद की जगह पर श्रीहरिहर मंदिर है और दावा ये भी है कि बाबर के शासनकाल में मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी। अतीत के आईने से विवाद को देखेंगे तो उसमें साफ हो जाता है कि संभल में मंदिर-मस्जिद विवाद कोई नया नहीं है बल्कि करीब 146 साल पुराना है, शुरूआत 1878 में हुई थी और इसमें फैसला हिंदू पक्ष के खिलाफ़ गया था और फिर इसके बाद 1976 में मस्जिद पर हमला हुआ, इमाम की हत्या कर दी गई और दंगा भड़क गया, जिसके बाद करीब एक महीने का कर्फ्यू संभल ने झेला।
सिलसिलेवार तरीके से समझिए क्या-क्या है विवाद
1976 में संभल में हुए दंगे के बाद हिंदू और मुस्लिम बंट गए, कोट गर्बी रोड़ पर मुस्लिम आबादी और कोर्ट पूर्वी रोड़ पर हिंदू आबादी का बसेरा हो गया, अब नजदीक से समझिए विवाद, साल 1878 में सबसे पहले जामा मस्जिद के मंदिर होने का दावा किया गया। 1878 में शाही जामा मस्जिद को लेकर पहली बार कानूनी विवाद हुआ, हिंदू पक्ष ने मुरादाबाद की अदालत में याचिका लगाई। उन्होंने दावा किया कि मस्जिद प्राचीन हिंदू मंदिर की जगह पर बनाई गई थी, फिर इस पूरे मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई, उस वक्त मुख्य न्यायधीश रहे सर रॉबर्ट स्टुअर्ट ने हिंदू पक्ष की अपील को खारिज कर दिया था और सबसे बड़ी बात ये है कि हिंदू पक्ष के गवाहों की गवाही भी काफी कमज़ोर थी, उसकी बड़ी वजह ये भी थी कि वो कभी खुद भी मस्जिद के अंदर दाखिल नहीं हुए थे और इस बात का जिक्र सरकारी गजट में भी मिलता है।
उधर एक दावा ब्रिटिश अफसर कार्लाइल के संभल दौरे के हवाले से भी किया जाता है, दरअसल अंग्रेजों के शासन के दौरान 1874 में ब्रिटिश अफसर कार्लाइल संभल आए थे और उन्होंने शाही जामा मस्जिद का नज़दीक से देखा था, जिसमें ये पाया कि मस्जिद का गुंबद हिंदू वास्तुकला के हिसाब से बना हुआ है और इसमें जो ईट इस्तेमाल हुई है वो सभी मुस्लिमों के बनाएं स्ट्रक्चर से मेल खाती है। लिहाज़ा कार्लाइल इस नतीजे पर पहुंचा कि मस्जिद की बनावट बाबर के समय से भी पुरानी हो सकती है और इसकी वास्तुकला बदायूं और जौनपुर की पठानी शैली की इमारतों से मिलती है।
ये भी पढ़े: वक्री मंगल: मंगल चलेंगे उलटी चाल, देश दुनिया पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें घटेंगी कौन कौनसी घटनाएँ
मस्जिद से जुड़ा दूसरा विवाद इतना खतरनाक था कि उसने संभल का चैन सुकून छीन लिया था और संभल की शांति को एक दंगे ने खत्म कर दिया था। 1976 में शिवरात्री के दिन निकली जलतेरस यात्रा के दौरान भीड़ मस्जिद में घुस गई थी और भीड़ ने शाही जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद हुसैन की हत्या कर दी थी, बता दें कि इमाम हुसैन की मज़ार मस्जिद में ही बनी हुई है। बता दें कि जलतेरस यात्रा के दौरान हिंदू समुदाय के लोगो ने मस्जिद में वुजूखाने के पास पूजा करनी चाही थी, जिसका मस्जिद में अकेले मौजूद इमाम मोहम्मद हुसैन ने विरोध किया और फिर उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई और उसके बाद संभल में दंगा भड़क गया।
स्कंदपुराण में मिलता है मंदिर का ज़िक्र
यूपी के संभल जिले का इतिहास चारों युगों में मिलता है और इतना ही नहीं चारों युगों में जिले का अलग अलग नामों का भी ज़िक्र किया गया है, दरअसल सतयुग में इसका नाम सत्यव्रत, त्रेता में मेहदगिरी और द्वापरयुग में पिंगल नाम से जाना गया, जबकि कलयुग में संभल का नाम शंभवालय है यानि की भगवान शिव का घर और सतयुग में जब नाम सत्यव्रत हुआ तो इसका जिक्र स्कंदपुराण में हुआ है। इतना ही नहीं स्कंदपुराण के आखिरी खंड भूमिवारा में संभल के हर मंदिर का जिक्र है और श्रीहरिहर मंदिर संभल के बीचों-बीच है
महेंद्र शर्मा आगे कहते हैं, ’संभल का इतिहास चारों युगों में मिलता है। सतयुग में इसका नाम सत्यव्रत था। त्रेता में इसे मेहदगिरी और द्वापरयुग में पिंगल के नाम से जाना गया। कलयुग में संभल का नाम शंभवालय है। इसका मतलब है भगवान शिव का घर। सतयुग में इसका नाम सत्यव्रत पड़ा, तब का इतिहास स्कंदपुराण में लिखा है।’ संभल में दो कोट हैं, इनका नाम भी कोट इसीलिए पड़ा क्योंकि वे परकोटे के अंदर हैं।
इसके पूर्व में बसे मोहल्ले को कोट पूर्वी और पश्चिम में बसे मोहल्ले को कोट गर्बी कहते हैं, इसी परकोटे के अंदर रहने वाले किसी परिवार में कल्कि भगवान पैदा होंगे, इस पूरे परकोटे को मंदिर कहा जाएगा।